भारत और वेस्टइंडीज की गुरुवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ंत शुरू हो रही है। पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। टेस्ट के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज में भी धमाल माचने की फिराक में होगी।
इस सीरीज में कई खिलाड़ी रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते हुए नजर आएंगे, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं। कोहली एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं। कोहली को एक शतकीय पारी की जरूरत है, जिसके बाद वह वनडे क्रिकेट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे।
बता दें कि कोहली ने अब तक 274 वनडे खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 265 पारियों में 12898 रन जोड़े। कोहली को वनडे में 13 हजार रन कंप्लीट करने के लिए 102 रन की जरूरत है। कोहली अगर आगामी सीरीज में यह रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह सबसे तेज (पारी के मामले) 13 हजार वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड फिलहाल सचिन के नाम दर्ज हैं, जो 321 पारियों में 13 हजारी बने। कोहली यदि सचिन को वेस्टइंडीज सीरीज में पीछे नहीं छोड़ पाते हैं तो भी उनके पास 50 से अधिक पारियों में इस कारनामे को अंजाम देने का मौका होगा। कोहली सबसे तेज 10, 11 और 12 हजार वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं।
गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में सिर्फ चार खिलाड़ियों ने 13 हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं। कोहली पांचवें होंगे। सचिन के अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग, श्रीलंका के पूर्व धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा और श्रीलंका पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या शामिल हैं। पोंटिंग ने 341, संगाकारा 363 और जयसूर्या ने 416 पारियो में 13 हजार रन पूरे किए। सचिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने अपने करियर में 463 मैच खेले और 18426 रन जुटाए।