विपक्षी गोलबंदी से पहले नीतीश को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच
Sharing Is Caring:

दो दिनों के बाद 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है।

साथ ही दस करोड़ रुपये की भी डिमांड की गई है। यह फोन देश की राजधानी दिल्ली से किया गया है। दिल्ली पुलिस की पीसीआर को यह धमकी भरी कॉल आई थी। दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है।

पीसीआर को कॉल मिलने ही दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। कॉल ट्रैस करने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम पश्चिम दिल्ली के मादीपुर इलाके में पहुंची। लोकेशन के आधार पर पुलिस फोन करने वाले के घर पहुंची तो पता चला कि वो मौजूद नहीं था। जिसके मोबाइल से फोन किया गया, उसका नाम सुधीर शर्मा बताया गया है। उसके बेटे ने पुलिस को बताया कि अक्सर शराब के नशे में मेरे पिता ऐसी हरकतें करते हैं। पुलिस सुधीर शर्मा की तलाश में जुट गई है।

वहीं दूसरी ओर विपक्षी एकता पर शुक्रवार को पटना में होने वाली डेढ़ दर्जन दलों की महाबैठक की गहमागहमी शुरू हो गई है। बैठक सीएम आवास एक अणे मार्ग में होगी। सुरक्षा के मद्देनजर एक अणे मार्ग जाने वाले सभी मार्गों पर आम आवाजाही रोक दी गई है। इस बीच बिहार में महागठबंधन नेताओं में विपक्ष में सहमति बनने को लेकर उत्साह है। एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का प्रयास सार्थक होता नजर आ रहा है। सभी को एकजुट होने के प्रस्ताव और आवश्यकता पर पहले ही तमाम दलों के शीर्ष नेताओं को सहमत करा चुके हैं। अब गठबंधन के तमाम पहलुओं पर सहमति बनाकर एनडीए के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद किया जाएगा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *