विधानसभा में कल पेश होगा आरक्षण विधेयक, शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण फाइलें गायब
Sharing Is Caring:

विधानसभा में गुरुवार को आरक्षण विधेयक समेत पांच विधेयक पेश होंगे। कैबिनेट ने मंगलवार को बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाने को लेकर इस विधेयक के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की थी।शिक्षा विभाग की कई महत्वपूर्ण फाइलें गायब हो गई हैं।

काफी खोजबीन करने के बाद फाइलें नहीं मिली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोनों सदनों में दिये गये वक्तव्य को लेकर भाजपा ने बुधवार को सदन के अंदर और बाहर हंगामा किया। इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांग ली है। 8 नवंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।

विधानसभा में कल पेश होगा आरक्षण विधेयक
विधानसभा में गुरुवार को आरक्षण विधेयक समेत पांच विधेयक पेश होंगे। इनमें बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75 फीसदी करने से सम्बद्ध बिहार पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए) (संशोधन) विधेयक, 2023 और बिहार (शैक्षणिक संस्थानों में) आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 शामिल हैं। कैबिनेट ने मंगलवार को बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाने को लेकर इस विधेयक के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की थी।

शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण फाइलें गायब, केस दर्ज
शिक्षा विभाग की कई महत्वपूर्ण फाइलें गायब हो गई हैं। काफी खोजबीन करने के बाद फाइलें नहीं मिली। प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सचिवालय थाना में मंगलवार को केस दर्ज कराया है। पुलिस छानबीन कर रही है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि संचिका संख्या-6/ न.5-14/ 2003 की प्रशाखा में काफी खोजबीन की गई, लेकिन यह संचिका नहीं मिली। प्रशाखा के अधिकारी और सहायकों से पूछताछ की गई। इन लोगों ने बताया कि इस संचिका को कई दिनों से खोज की जा रही है, लेकिन वह प्रशाखा में उपलब्ध नहीं है। ऐसा लगता है कि संचिका को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है। निदेशक के पत्र के आलोक में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जातीय गणना से घबराहट में हंगामा भाजपा कर रही हंगामा : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में सफलतापूर्वक हुई जातीय गणना और इसकी रिपोर्ट के आधार पर लिये गए निर्णयों से भाजपा घबराहट में है। भाजपा के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है, जिस कारण उसके नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। सदन की सदन की कार्यवाही को हंगामा करके भाजपा नेता चलने नहीं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को विधानमंडल के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में महागठबंधन विधानमंडल की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

सीएम नीतीश की माफी के बावजूद सदन में विपक्ष का हंगामा जारी, बीजेपी का सदन से वॉकआउट

जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए विवादित बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सदन में माफी मांग ली। और कहा कि अगर मेरी बात से किसी को दुख पहुंचा है, तो मैं माफी मांगता हूं। जो लोग मेरी निंदा कर रहे हैं। उनका भी अभिनंदन है। नीतीश ने कहा कि बीजेपी वालों को आदेश आया होगा कि मेरी निंदा करो। मेरे शब्द से अगर किसी को एतराज है, तो मैं वापस लेता हूं। लेकिन ये जान लीजिए राज्य के हित में 75 फीसदी आरक्षण का काम हुआ है। इस दौरान सदन में बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी है। 4.50 के बाद शुरू हुई कार्यवाही के बाद विपक्ष ने फिर हंगामा किया। बीजेपी ने वॉकआउट कर दिया।

दानापुर में जमीन विवाद में गोलीबारी, चार घायल
दानापुर थाना क्षेत्र के लखनीबिगहा में पांच कट्ठा जमीन के विवाद में गोलीबारी हुई, जिसमें वृद्ध महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। सभी को सगुना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बुधवार की दोपहर में लखनीबिगहा मुख्य मार्ग किनारे घटी। पुलिस ने घटनास्थल से एक दोनाली बंदूक, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित हथियार लहराते फरार हो फरार हो गए।

जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर सीएम नीतीश ने मांगी माफी, कहा- किसी को ठेस पहुंचाना मकसद नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांग ली है। सीएम नीतीश विधानसभा में मंगलवार को दिए बयान पर बैकफुट पर आ गए। उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। अगर इसकी निंदा हो रही है तो वे अपना बयान वापस लेते हैं और माफी भी मांगते हैं। सीएम नीतीश ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने पर है। उनके बयान का मतलब था कि अगर महिलाएं ज्यादा पढ़ेंगी तो प्रजनन दर कम रहेगी।

सीएम नीतीश के बयान पर बवाल, बीजेपी विधायकों ने की इस्तीफे की मांग
सीएम नीतीश के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर बीजेपी का आक्रामक रुख जारी है। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बीजेपी विधायकों ने मुख्य गेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की। और जमकर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में में प्रदर्शन किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता वेल में आकर हंगामा करने लगे।

मेंटल हो चुके हैं नीतीश कुमार, सीएम पद से इस्तीफा कर दें; महिला अपमान पर बोले विजय सिन्हा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही अपने बयान पर माफी मांग ली और कहा कि अगर उनकी बात से किसी को ठेस पहुंची है। तो वो माफी मांग रहे हैं। लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का अपमान किया है। वो मेंटल हो चुके हैं। उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

महागठबंधन विधायक दल की बैठक आज, सीएम नीतीश करेंगे अध्यक्षता
सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आज महागठबंधन विधायक दल की बैठक है। विधानसभा के विस्तारित सेंट्रल हॉल में मीटिंग आयोजित होगी जिसमें महागठबंधन दलों के विधायक शामिल होंगे। और सत्र में सरकारी रणनीति कैसी होगी। इस पर चर्चा होगा। साथ ही 75 फीसदी आरक्षण बिल की स्ट्रैटजी पर भी मंथन होगी।

नीतीश के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर भड़की बीजेपी, बोली- सीएम को अच्छे डॉक्टर की जरूरत
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर बवाल खड़ा हो गया है। जिस पर बीजेपी ने आक्रामक रुख अपना लिया है। और उनके बयान की आलोचना कर रही है। और यहां तक कह दिया कि उन्हें एक अच्छे डॉक्टर की जरूरत है। साथ ही नीतीश के बयान को इंडिया गठबंधन की मानसिकता करार दे दिया। बीजेपी ने मांग की है कि नीतीश अपने इस बयान के लिए देश की महिलाओं से माफी मांगें।

जातीय गणना रिपोर्ट का बीजेपी क्यों कर रही है समर्थन? तेजस्वी ने किया खुलासा
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जातीय गणना के तहत सामाजिक-आर्थिक रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद कहा कि आंकड़े सार्वजनिक हो गए हैं, केंद्र सरकार विशेष पैकेज या विशेष राज्य का दर्जा दे। उन्होंने मुख्यमंत्री के सदन में संबोधन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जातीय गणना रिपोर्ट का समर्थन भाजपा ने मजबूरी में किया है।

मुजफ्फरपुर में फिल्मी स्टाइल में लूट; कार को ओवरटेक किया, पिस्टल दिखाकर पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटे 4.75 लाख
मुजफ्फरपुर के औराी थाना क्षेत्र के बैगना निजामत स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर से बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को 4.75 लाख रुपये लूट लिए। मैनेजर लक्ष्मण कुमार औराई स्थित स्टेट बैंक की शाखा में रुपये जमा कराने जा रहे थे। वह कार में थे। औराई कटरा मुख्य मार्ग पर पंप से कुछ आगे गए थे, इसी बीच दो बाइक से चार अपराधियों ने वैगना व रामपुर के बीच ओवरटेक कर कार रोक दी। मैनेजर जैसे ही कार से निकले, अपराधियों ने उनकी कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर जान मारने की धमकी दी। इसके बाद रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।अब पूरी खबर पढ़िए

करोड़ों के कर्ज में डूबे कारोबारी ने की आत्महत्या! होटल के कमरे में मिली लाश, सुसाइड नोट से खुलेगा राज
बिहार के नवादा जिले के वीआईपी कॉलोनी स्थित होटल कृष्णा गार्डन से संदिग्ध अवस्था में शहर के युवा व्यवसायी ऋषिकेश कुमार (32) का शव बरामद किया गया। मंगलवार शाम होटल संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। बेड पर शव पड़ा मिला। ऋषिकेश नवादा तेली टोला के बिनोद कुमार आर्य का बेटा था। उनके पिता भी चाईबासा में व्यवसाय करते हैं। चाचा का सोनारपट्टी में व्यवसाय है।

बिहार में थाने से चोरी हो गए 100 राउंड कारतूस, बीएमपी जवान को भनक तक नहीं लगी, जारी है छापेमारी
भागलपुर जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। जब थाने से ही बीएमपी जवान की गोलियों से भरी मैगजीन चोरी हो गई। जिसमें 100 राउंड कारतूस थे। और जवान को चोरी की भनक तक नहीं लगी। घटना सुल्तानगंज थाने की है। जहां पुलिस बैरक से बीएमपी जवान की गोलियों से भरी मैगजीन और मोबाइल चोरी कर लिया गया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने 10 घंटे के भीतर आरोपी लड़के को पकड़ लिया है।

आशुतोष शाही हत्याकांड : डेढ़ मिनट में दोनों हाथों से चलाई 13 गोलियां, एमआर को दी पिस्टल; शूटर ने कबूला
प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में आरोपित शूटर गोविंद ने वारदात को अंजाम देने के बाद इसमें इस्तेमाल दोनों पिस्टल पटना के पाटलिपुत्र थाना रोड में पूर्व परिचित मित्र पंकज तिवारी को सौंपी। गोविंद ने स्वीकार किया है कि हत्या के वक्त उसने दोनों हाथों से फायरिंग की। दाहिने हाथ में .45 और बाएं हाथ में नाइन एमएम पिस्टल थी। उसने डेढ़ मिनट के अंदर आशुतोष शाही को 13 गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बिहार में ठंड बढ़ने के साथ 6 शहरों की हवा खराब, पटना का दिल्ली जैसा हाल, दमघोंटू जैसे हालात
बढ़ती धुंध और ठंड के साथ बिहार के 6 शहरों की हवा भी बहुत खराब हो गई है। पटना का हाल भी दयनीय है। महज सात दिनों में पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 अंक से ऊपर चढ़ गया। एक नवंबर को शहर का सूचकांक 234 था। और मंगलवार की शाम 329 पहुंच गया, वहीं दिल्ली का सूचकांक 394 रहा। पटना और दिल्ली दोनों शहरों के सूचकांक वैल्यू के मुताबिक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी की मानी गयी है। शाम ढलते ही प्रदूषित हवा का मीटर बढ़ने लगा है। दोनों शहरों की हवा बहुत खराब हो चुकी है। छपरा, राजगीर, बेगूसराय, पूर्णिया और सहरसा की भी हालत खराब है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *