
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा की कार्यवाही ऑनलाइन नहीं किए जाने को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए हैं।उमंग सिंघार ने एक्स पोस्ट में कहा कि डिजिटल इंडिया में मध्यप्रदेश विधानसभा ऑफलाइन क्यों है। देश की सभी विधानसभाएं नेशनल ई-विधान ऐप्लिकेशन के तहत डिजिटल हो रही हैं, कार्यवाहियों का सीधा प्रसारण हो रहा है, लेकिन मध्यप्रदेश अब तक अंधेरे में क्यों है? हर साल करोड़ों रुपए सिर्फ विधानसभा की कार्यवाही दिखाने को मिलते हैं, फिर भी प्रदेश सरकार आज तक एक ठोस कदम नहीं उठा पाई। क्या सरकार को डर है कि अगर कार्यवाही जनता ने देख ली, तो उनके असली चेहरे बेनकाब हो जाएंगे?उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की कार्यशैली जवाबदेही से भागना है। विधानसभा जनता का मंच है, न कि सत्ता की गोपनीय बैठक। आखिर सरकार विधानसभा की कार्यवाही को जनता की नज़रों से दूर क्यों रखना चाहती है?