वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड से न्यूजीलैंड ने लिया बदला
Sharing Is Caring:

वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड कप 2023 के आगाज मैच में ही करारी हार का सामना करना पड़ा है। एक तरह से न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड से बदला ले लिया है। दोनों का आमना-सामना वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में हुआ था।

उस मैच में इंग्लैंड की टीम को बाउंड्री काउंट के आधार पर जीत मिली थी और टीम पहली बार विश्व चैंपियन बनी थी। हालांकि, अगले ही वर्ल्ड कप मैच में टीम बुरी तरह से घुटनों पर आ गई।

न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 का आगाज मैच 9 विकेट के अंतर से जीता। इससे भी ज्यादा बड़ी बात ये थी कि इंग्लैंड ने 283 रनों का टारगेट दिया था और कीवी टीम ने इसे 36.2 ओवर में हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने शतकीय पारियां खेलीं और मैच एकतरफा कर दिया। भले ही टीम का पहला विकेट दूसरे ओवर में गिर गया था, लेकिन रचिन और कॉनवे ने कमाल कर दिखाया।

इंग्लैंड की टीम को ये हार याद रहने वाली है, क्योंकि कप्तान जोस बटलर के पास गेंदबाजी में 6 विकल्प थे, लेकिन किसी काम नहीं आए। इनमें तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर थे। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन को ही एक विकेट मिल सका। बाकी के गेंदबाज खाली हाथ लौटे। हैरान करने वाली बात ये रही कि कीवी टीम के स्पिनर इंग्लैंड पर हावी रहे, लेकिन इंग्लैंड के स्पिनर उस तरह की छाप छोड़ने में सफल नहीं हो सके।

11 बल्लेबाजों ने बनाया दहाई का आंकड़ा

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के हर एक बल्लेबाजों को शुरुआत मिली, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम की तरफ से सिर्फ एक अर्धशतक पूर्व कप्तान जो रूट ने जड़ा। टीम के सभी 11 बल्लेबाज कम से कम से दहाई का आंकड़ा छूने में सफल हुए। कप्तान जोस बटलर 43 और जॉनी बेयरेस्टो ने 33 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से तीन विकेट मैट हेनरी को मिले, जबकि 2-2 विकेट मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को मिले।

इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 50 ओवर में 282 रन बनाए। इस तरह कीवी टीम को 283 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। विल यंग भले ही खाता नहीं खोल सके, लेकिन डेवन कॉनवे ने 152 और रचिन रविंद्र ने 123 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे थे और डेब्यू वर्ल्ड कप मैच में शतक जड़ने में सफल हुए। रचिन का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहला शतक था।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version