इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले सप्ताह हापुड़ में वकीलों पर कथित पुलिस लाठीचार्ज को लेकर उत्तर प्रदेश में वकीलों की शिकायतों पर गौर करने के लिए एक समिति गठित की है। न्यायमूर्ति मनोज के. गुप्ता अध्यक्ष के रूप में समिति की अध्यक्षता करेंगे।
कमेटी 16 सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट के कमेटी रूम में बैठक करेगी।
आपको बता दें कि हापुड़ प्रकरण के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट और राजस्व परिषद के वकीलों ने गुरुवार को भी आंदोलन जारी रखते हुए न्यायिक कार्य न करने का निर्णय लिया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। ओल्ड स्टडी रूम में हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं महासचिव नितिन शर्मा के संचालन में हुई आपातकालीन बैठक में न्यायिक कार्य से विरत रहने के प्रस्ताव के विरुद्ध कार्य करने वाले सदस्यों को चेतावनी दी गई। साथ ही एसोसिएशन के निर्णय का सम्मान करने का आग्रह किया गया।
विधानसभा का घेराव की वकीलों ने दी चेतावनी
यूपी बार काउंसिल की ओर से निर्णय लिया गया है कि वह इसके विरोध में लखनऊ के विधानसभा का घेराव करेंगे। अध्यक्ष ने कहा, मुख्यमंत्री से मिलने का हम लोगों ने समय मांगा था लेकिन समय नहीं दिया गया। इससे साफ साबित होता है कि सरकार वकीलों की मांग को नजरअंदाज कर रही है। इसके खिलाफ बार काउंसिल चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की तैयारी में है।