लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन का चेहरा कौन? सर्वे में नीतीश से आगे राहुल गांधी और केजरीवाल
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देशभर के विपक्षी दल INDIA गठबंधन के बैनर तले एकजुट हुए हैं। इस गठबंधन की अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन विपक्ष का पीएम कैंडिडेट तय नहीं हुआ है। INDIA गठबंधन के चेहरे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम चर्चा में है।

इस मुद्दे पर कराए गए एक सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ओपिनियन पोल में लोगों ने नीतीश कुमार से ज्यादा राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को INDIA गठबंधन का सबसे पसंदीदा चेहरा बताया है।

एबीपी सी-वोटर द्वारा हाल ही में कराए गए ओपिनियन पोल में यह खुलासा हुआ है। सर्वे के मुताबिक करीब एक तिहाई यानी 36 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को INDIA गठबंधन का चेहरा बताया है। वहीं, 13 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल को इस पद के लिए सटीक उम्मीदवार बताया है। चौंकाने वाली बात ये है कि विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम तीसरे नंबर पर है। महज 10 फीसदी लोगों ने कहा कि नीतीश को विपक्ष का चेहरा बनाना चाहिए।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को 9 फीसदी ने गठबंधन के चेहरे के लिए उपयुक्त बताया है। बाकी के 34 फीसदी लोगों ने इनमें से किसी भी नेता को विपक्ष का चेहरा मानने से इनकार कर दिया। हालांकि इस सर्वे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम नहीं शामिल किया गया था।

बता दें कि इंडिया गठबंधन की 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई बैठक में ममता और केजरीवाल ने पीएम कैंडिडेट के तौर पर खरगे का नाम सुझाया था। इसे लेकर अन्य दलों के नेता असहज नजर आए। वहीं, बैठक से ठीक पहले पटना में जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें बिहार सीएम को पीएम पद का दावेदार बताया गया था।

एबीपी सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक इस ओपिनियन पोल में देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार से ज्यादा लोगों से बात की गई। यह पोल 15 से 21 दिसंबर के बीच कराया गया। शनिवार को इसके नतीजे जारी किए गए।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *