लैंड फॉर जॉब्स स्कैम: लालू की और बढ़ेंगी मुश्किलें, CBI की रडार पर 6 रेलकर्मी
Sharing Is Caring:

लैंड फॉर जॉब्स घोटाले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें और बढ़ने वाली है। अब सीबीआई इस मामले में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन में काम करने वाले 6 कर्मचारियों को पूछताछ लिए दिल्ली तलब किया गया है।

इन सभी 6 लोगों से अलग-अलग पूछताछ होगी। ये सभी ग्रुप डी के कर्मचारी हैं।

6 रेलकर्मियों से CBI करेगी पूछताछ
इन सभी पर आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते वक्त जमीन देकर रेलवे में नौकरी हासिल की थी। इस मामले में 11 अगस्त को सीबीआई की ओर से लेटर भेजा गया था। अजय कुमार को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है, जो पटना जंक्शन पर पोस्टेड है। अमित कुमार को 16 अगस्त को बुलाया है, जो बिहटा स्टेशन पर पोस्टेड है। आरा स्टेशन पर तैनात अशोर कुमार को 17 अगस्त, हरिनाथ राय को 19 अगस्त, सुमन कुमार को 30 अगस्त को दिल्ली बुलाया गया है।

जानकारी के मुताबिक इस सभी रेलकर्मियों को नौकरी के असली कागज दिखाने होंगे, जिनकी सीबीआई जांच करेगी। जिसमें सरकारी सर्टिफिकेट से लेकर एजुकेशनल पेपर शामिल होंगे। आपको बता दें इन सभी 6 रेलवे कर्मियों को 2004 से 2009 के बीच नौकरी मिली थी। इसी दौरान लालू यादव रेल मंत्री थे।

12 सितंबर को दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई
वहीं लैंड फॉर जॉब्स मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर CBI की ओर से दायर चार्जशीट पर सुनवाई 12 सितंबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। सीबीआई ने 3 जुलाई को तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इससे पहले तेजस्वी यादव से 11 अप्रैल को सीबीआई ने 8 घंटे पूछताछ की गई थी। बीते साल सीबीआई ने मई में लालू, राबड़ी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव समेत करीबी के ठिकानों पर छापे मारे थे। इस मामले में ईडी ने भी लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव से पूछताछ की थी।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version