लगातार बढ़ती जा रही पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी, जो बाइडेन और ऋषि सुनक भी छूटे पीछे
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा होता जा रहा है। मोदी की पॉपुलैरिटी के आगे जो बाइडेन और ऋषि सुनक जैसे नेता भी पीछे छूटते जा रहे हैं। हाल ही में आए एक और सर्वे में यह बात साबित हो चुकी है।

इस सर्वे में दुनिया की तमाम ताकतवर अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुख भी डोमेस्टिक और ग्लोबल अपील के मामले में पीएम मोदी से काफी नीचे हैं। मॉर्निंग कन्सल्ट सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 78 परसेंट है। इसका मतलब है कि देश और दुनिया में एक बड़ी आबादी पीएम मोदी का समर्थन करती है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने एनडीए 1 और एनडीए 2, दोनों में मॉर्निंग कन्सल्ट चार्ट्स को लगातार टॉप किया है। सर्वे के रिजल्ट के मुताबिक पीएम मोदी एकमात्र नेता हैं, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी के ऊपर है। उनके अलावा दुनिया के चार अन्य नेताओं की अप्रूवल रेटिंग 50 फीसदी के नीचे ही है। इनमें मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस ओब्रेडॉर, पीएम मोदी के सबसे नजदीक हैं, जिनकी रेटिंग 65 फीसदी है। वहीं, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई की रेटिंग 63 फीसदी है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं में शुमार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज या तो टेबल के नीचे हैं या फिर बीच में। गौरतलब है कि बाइडेन 37 फीसदी, और सुनक व ओलाफ को 20 फीसदी से थोड़ी अधिक अप्रूवल रेटिंग मिली है।

पोलैंड के डोनाल्ड टस्क 50 फीसदी रेटिंग के साथ चार्ट में चौथे नंबर पर हैं। जबकि स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति विओला एमहर्ड ने 51 फीसदी की रैंकिंग हासिल की है। मॉर्निंग कंसल्ट की लेटेस्ट अप्रूवल रेटिंग 30 जनवरी और 5 फरवरी के बीच जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित है। यह रेटिंग सर्वे में शामिल सभी देशों में सात दिन तक चली ओपिनियन के आधार पर तैयार की गई है। अमेरिका आधारित यह सर्वे एजेंसी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सर्वे एजेंसियों में शामिल है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version