लखनऊ युवा व्यापार मंडल द्वारा सहर की बाज़ारो मे लगाए जा रहे है पीएम स्वानिधि कैम्प
Sharing Is Caring:

लखनऊ युवा व्यापार मंडल द्वारा लखनऊ की लगभग सभी मुख्य बाज़ारो मे पीएम स्वानिधि योजना कैम्प लगाए जा रहे है। युवा के अध्यक्ष मनीष गुप्ता बताया है प्रधानमंत्री जी की इस योजना से छोट एवं असहाय व्यापारियों को सहायता प्राप्त हो रही है। सरलता से लोन दिया जा रहा है। अभिलासी व्यक्ति को अपना आधार काल्ड, बैंक पासबुक की फोटोंकापी एवं पासपोट साइज़ की फोटो एवं एक मोबाइल का नंबर जो आधार एवं पासबुक से लिंक हो देना होता है । पंजीकरण होते ही उसके बैंक खाते मे पैसा आ जाता है। प्रथम चरण मे बिना ब्याज के दस हज़ार रुपय ज़रूरतमंद लोगो को उनके बैंक खाते मे दिये जा रहे है जिसकी अदायगी एक वर्ष मे आसान किस्तों मे प्रतिमाह बैंक को वापस करनी होगी। लोंन दस हज़ार चुकता कर देने के उपरांत लाभार्ती दूसरे चरण मे बीस हज़ार रूपए प्राप्त कर सकते है ।पूर्व की तरह लोन बीस हज़ार चुकता कर देनें के बाद पुनः तीसरे चरण मे पचास हज़ार रुपये प्राप्त किये जा सकते है। समय रहते सरलता पूर्वक कर्ज को चुकता करते रहना होता है । हसनगंज स्थित डालीगंज बाजार सहित श्री बुद्धेश्वर,अलीगंज,विजय नगर,नाका हिण्डोला,बासमंडी,स्वदेसी मार्केट,मुमताज़ मार्केट अमीनाबाद,नटखेड़ा रोड आलमबाग़ इत्यादि मे स्थानीय बाज़ारो के व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा कैम्प आयोजित किये जा रहे है। अन्य मुख्य बाज़ारो मे भी अति शीघ्र कैम्प लगाये जाएंगे।
लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता के साथ युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता एवं अलोक द्वारा मुख्य बाज़ारो को चिन्हित कर कैम्प लगाने की व्यवस्था की जा रही है। कैम्प मे विजिट कर लोन के विषय मे आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *