लखनऊ जन विकास महासभा के योग प्रकोष्ठ द्वारा माता चंडिका देवी के दर्शन एवं बाटी चोखे कार्यक्रम का आयोजन
Sharing Is Caring:

आज दिनांक 2 मार्च 2024 को प्रातः काल 10:00 बजे से लखनऊ जन विकास महासभा के योग प्रकोष्ठ की टीम परम आदरणीय डॉक्टर एम एस यादव जी एवं कपिल ऋषिमुनि जी के द्वारा आयोजित किए गए माता रानी चंद्रिका देवी के दर्शन का कार्यक्रम एवं सीतापुर रोड पर छठे मिल के सामने से जाने वाली ग्राम रैठा रोड पर ग्राम बसावन के पुरवा में बाटी, चोखा, दाल, चावल, अचार एवं मिष्ठान का आयोजन डॉ एम एस यादव जी एवं कपिल ऋषिमुनि जी के बचपन के आंगन में जहां पर कपिल जी का बचपन, रैठा रोड पर श्री महेंद्र सिंह जी के फार्म हाउस पर बीता वहीं पर बहुत दूर तक फैले हुए आम के बगीचे में उपरोक्त कार्यक्रम का आनंद लेते हुए सभी योग साधकों ने बारी बारी से सुंदर-सुंदर भजन, गाने, चुटकुले एवं यादगार कहानी के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया बच्चों ने भी अपने सुंदर-सुंदर कविताओं से एवं गानों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया माता गंगा त्रिवेणी, कुंभ के जल को मास्टर साहब राममिलन जी की अनुकम्पा से लाए गए पात्र में जल से, जल स्नान का आनंद, इस आशय से लिया गया कि जो लोग कुंभ के स्नान का लाभ नहीं ले पाए हो वो कुंभ स्नान का आनंद यही पर योग गुरु श्री विजयकांत श्रीवास्तव जी के मंत्र उच्चारण के माध्यम से लिया गया

00000

इस अवसर पर परम आदरणीय नवयुवक योग साधक, श्री आर पी गुप्ता जी ने सबसे ज्यादा आकर्षक फूलों के गुलदस्ते से सभी योग साधकों का समय-समय पर सम्मान करके योग साधको को ऊर्जा वान बनाते बनाते अपने बचपन के मित्र मटरू की पत्नी के माध्यम से भी जबरदस्त यादगार कहानी का भी वर्णन करते हुए सभी लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया, जिससे सभी लोग हंसते-हंसते वहीं पर लगभग आधे घंटे तक आनंदित होकर लोटपोट होते रहेकार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों ने अपने-अपने परिवार के साथ और अपने इष्ट मित्रों के साथ जगह-जगह पर पूरे बाग में घूम घूम कर अपनी सुविधा अनुसार आम के पेड़ों पर एवं बौर के साथ में फोटोग्राफी का भरपूर आनंद लियाबाटी चोखे को बनाए जाने का कार्यक्रम महेंद्र सिंह जी के माली जी के द्वारा किया गया, जिसको की सभी योग साथियों के द्वारा माली जी को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम किया गयाउपरोक्त अवसर पर कार्यक्रम में आए हुए परम आदरणीय योग गुरु श्री विजयकांत श्रीवास्तव जी एवं उनकी पत्नी श्रीमती मीनू श्रीवास्तव जी, परम आदरणीय श्री आर पी गुप्ता जी एवं उनकी पत्नी श्रीमती पियूष गुप्ता जी वा बेटी श्रीमती अन्नू जी, दामाद श्री अभिषेक जी एवं नातिन कुo अरना, श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव जी एवं उनके पति श्री संजीव श्रीवास्तव जी, श्रीमती प्रीति अग्रवाल जी एवं उनके पति श्री शोभित अग्रवाल जी, आदरणीय श्री राम मिलन जी, आदरणीय श्री नरेंद्र तिवारी जी एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती नीता तिवारी जी एवं श्री नरेंद्र तिवारी जी की भाभी श्रीमती मिथिलेश तिवारी जी, आदरणीय श्री विपिन गुप्ता जी बच्चे रिद्धि एवं सिद्ध श्री नितिन गुप्ता जी एवं श्री कपिल गुप्ता जी एवं उनके पत्नी श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता जी व बेटी एवं पूरे गुप्ता परिवार नानी जी सहित, श्री डी सी गुप्ता जी एवं उनकी पत्नी श्रीमती रानी गुप्ता जी, परम आदरणीय श्री राम तिवारी जी, आदरणीया श्रीमती माया विश्वकर्मा जी, हास्य कवि आदरणीय श्री शांति स्वरूप शुक्ला जी एवं उनकी पत्नी श्रीमती रेनू शुक्ल जी व उनका बेटा अविका शुक्ला, , श्री सौरभ सिंह जी एवं उनकी पत्नी श्रीमती भावना सिंह जी, श्रीमती ममता श्रीवास्तव जी एवं उनके पति श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव जी, श्री दिनेश यादव जी एवं उनका परिवार, श्री मनोज गुप्ता जी सहित उपरोक्त सभी लोगों ने उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अतुलनीय योगदान दिया है
इसी के साथ-साथ लखनऊ जन विकास महासभा योग प्रकोष्ठ के संरक्षक श्री संतोष तिवारी जी द्वारा आदरणीय श्री कपिल गुप्ता जी एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता जी सहित उनके पूरे गुप्ता परिवार को तथा डॉक्टर एम यादव जी एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ विनीता यादव जी सहित इन दोनों योग परिवारों को अपना साधुवाद देते हुए बताया कि आप दोनों योग परिवारों ने इतने कम समय में इतना सुंदर आयोजन करके सभी लोगों का मन मोह लिया,इतने सुंदर ढंग से कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए दोनों गुप्ता परिवार और डॉक्टर यादव के परिवारों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम ही होगी

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *