साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में लौटने की बात कही जा रही थी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि चयनकर्ता रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस टी20 सीरीज के लिए टीम में चुनेंगे, लेकिन जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने गुरुवार की रात में टीम का ऐलान किया तो रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 तो छोड़िए वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुने गए।
इसके पीछे का असली कारण क्या है, ये जान लीजिए, जो खुद बीसीसीआई ने बताया है।
दरअसल, टीम का ऐलान करते हुए बीसीसीआई ने एक मीडिया रिलीज जारी की है। इसमें बोर्ड ने बताया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ब्रेक की मांग की थी। बीसीसीआई ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार किया और उन्हें व्हाइट बॉल लेग से आराम दे दिया गया। यही कारण है कि रोहित और विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीधे टेस्ट सीरीज खेलेंगे। रोहित शर्मा रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव को टी20 और केएल राहुल को इस दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी मिली है।
ये भी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिला आराम; इन्हें मिली है कप्तानी
हालांकि, सामने आ रहा है कि रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कप्तान के तौर बीसीसीआई पेश करने वाली है। चयनकर्ताओं ने भी रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में स्वीकार किया है और विराट कोहली को भी अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह देने का मन बनाया है। इन दोनों खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में भारत में खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ इस फॉर्मेट में वापसी करने का मौका मिल सकता है। यही तीन मैच वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत के आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच होंगे। हालांकि, अच्छी बात ये है कि वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनी जाएगी तो उसमें आईपीएल 2024 का प्रदर्शन भी मायने रखेगा, क्योंकि आईपीएल के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा।