राहुल गांधी ने लगाई मणिपुर में आग, राज्यसभा में क्यों भड़क गईं स्मृति ईरानी
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को मणिपुर के मुद्दे पर एक सवाल से भड़क गईं। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मणिपुर हिंसा के तथ्य छिपा रही है। उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में आग लगी दी।

स्मृति ईरानी का तीखा हमला प्रश्नकाल के दौरान आया। कांग्रेस सांसद अमी याग्निक ने पूछा कि क्या महिला मंत्री मणिपुर पर बोलेंगी। अमी याग्निक ने प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न पूछते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से जानना चाहा कि वह और मंत्रिमंडल में उनकी महिला सहयोगी मणिपुर के मुद्दे पर कब बोलेंगी?

इस पर स्मृति ईरानी भड़क गईं। उन्होंने कहा कि वह इस बात पर घोर आपत्ति व्यक्त करती हैं। उन्होंने कहा कि न केवल महिला मंत्रियों बल्कि महिला राजनीतिक नेताओं को भी मणिपुर के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान एवं बिहार में होने वाली घटनाओं पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने प्रश्न किया कि क्या वह (कांग्रेस सदस्य याग्निक) इन राज्यों में महिलाओं पर हुए अत्याचार की घटनाओं पर बोलने का माद्दा रखती है?

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘क्या आपके भीतर माद्दा एवं साहस है कि आप छत्तीसगढ़ के बारे में बोलें? क्या आपमें साहस है कि आप राजस्थान के बारे में बोले? क्या आपमें साहस है कि आप बिहार के बारे में बोलें? क्या आपमें साहस है कि आप लाल डायरी के बारे में बोलें?’’ उन्होंने सवाल किया, “उनमें इस बारे में बात करने का साहस कब होगा कि एक कांग्रेस नेता के वहां जाने के बाद मणिपुर जलने लगा। यह बताने की हिम्मत कब होगी कि राहुल गांधी ने मणिपुर को कैसे आग में झोंक दिया।”

स्मृति ने कहा, ‘‘क्या आपमें इतना साहस है कि आप कांग्रेस शासित राज्यों में होने वाली बलात्कार की घटनाओं के बारे में बोलें?’’ उन्होंने कांग्रेस सदस्य को नसीहत दी कि यदि वह इन घटनाओं पर नहीं बोल सकतीं तो उन्हें केंद्र की महिला मंत्रियों पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाना चाहिए।” इससे पहले लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र मणिपुर पर चर्चा कराने को तैयार है और उन्होंने दोनों सदनों के विपक्ष के नेताओं को पत्र लिखा है। उन्होंने विरोधी दलों के नेताओं से अनुकूल माहौल बनाने का भी आग्रह किया ताकि इस मुद्दे पर रचनात्मक तरीके से चर्चा हो सके।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version