28 दिसंबर 2024 को 11:30 AM से 02:30 PM तक लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल जगदीश पुरम सुग्गामऊ इन्दिरा नगर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्य अतिथि पूज्य श्री स्वामी आनन्द नारायण जी महाराजपीठाधीश्वर/अध्यक्षरघुकुल शक्तिपीठ /रामानन्द फाउन्डेशन श्रीधाम अयोध्या तथा दयानन्द इण्टर कॉलेज के माo प्रमुख श्री राम उजागिर शुक्ल जी की अध्यक्षता में माo विशिष्ठ अतिथि श्री विनय कुमार मिश्रा जी एडिशनल कमिश्नर हाउसिंग माo विशिष्ठ अतिथि श्री प्रमिल द्विवेदी जी माo विशिष्ठ अतिथि प्रमुख मुन्ना आटो मोबाइलस तथा लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अध्यापक, अध्यापिकाएं, छात्र छात्राओं एवम् अभिभावकों की उपस्तिथि में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान एवम् प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ रामानन्द फाउण्डेशन ग्लोबल चैरिटेबल मिशन ऑफ़ इण्डिया के तत्वाधान में संचालित राष्ट्रीय विकास, सामाजिक कल्याण आपदा एवम् दुघर्टना राहत मिशन, बाल विकास, बाल सुरक्षा, जनजागरूकताएवम जनकल्याणकारी अभियान के अन्तर्गत आयोजन हेतु अनुमोदित विद्यालय प्रांगण अथवा सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक सामाजिक, सांस्कृतिक कला सम्मान सनातन संस्कृति,संस्कार, काव्य पाठ, चर्चा- परिचर्चा प्रतिभा- सम्मान, योग,ध्यान ज्ञान-विज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से , प्रतिभाशाली एवम् शौभाग्यशाली जीवन के पथ पर अग्रसर कराने वाली सामूहिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित एवम् पुरस्कृत कर राष्ट्र निर्माता एवम् भाग्य विधाता के पथ पर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है बच्चों, विद्यार्थियो युवाओं के साथ ही जनसामान्य लोग भी अनुभवशाली लोगों के मार्गदर्शन से मिलने वाले अनुभव को प्राप्त कर ही अपनी आने वाली अगली पीढ़ी को भाग्य विधाता तथा भविष्य निर्माता के मार्ग पर चलाने का प्रयास करते हैं और उनके सफलतम जीवन हेतु दिशा निर्देशित कर गौरवशाली भविष्य हेतु प्रेरणा देकर आधार प्रदान करते हैं। रामानंद फाउंडेशन सहित सभी अतिथिओं एवम् सभी गणमान्य व्यक्तियो का हार्दिक अभिनंदन शिक्षार्थ आगमन सेवार्थ प्रस्थान अभियान में सादर समर्पण