आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केन्द्रीय चुनाव आयोग की सरगर्मियां और बढ़ गई हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस महीने के अंत में आयोग अपने तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएगा।
इस बार मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के अलावा निर्वाचन आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय, अरुण गोयल उत्तर प्रदेश में अब तक हुई लोकसभा चुनाव तैयारियों की गहन समीक्षा करेंगे।
पहले आयोग 17 से 19 जनवरी के बीच लखनऊ आने वाला था, मगर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की वजह से आयोग का दौरा आगे के लिए बढ़ा दिया गया। अब आयोग 27 से 29 या फिर 29 से 31 जनवरी के बीच लखनऊ आएगा। इससे पहले पिछले साल 18 स 19 दिसम्बर के बीच केन्द्रीय चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आयी थी और उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों व उनके अधीनस्थ अफसरों के साथ आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की थी। मगर उस रीजनल कान्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त नहीं आए थे।
आयोग की उस टीम में वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा, नितेश कुमार व्यास, उपा चुनाव आयुक्त मनोज कुमार साहू, डा.नीता वर्मा महानिदेशक आईटी, पंकज श्रीवास्तव निदेशक व्यय और दीपाली मासिरकर निदेशक ईसीआई शामिल थे। इस टीम ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और उड़ीसा के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ इन सभी छह राज्यों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए थे।
उस कान्फ्रेंस में आयोग की टीम ने साथ सुथरी वोटर लिस्ट बनाने के लिए मृत, स्थानांतरित और डुप्लीकेट वोटरों के नाम हटाने और विशेष रूप से थर्ड जेंडर, दिव्यांगजन, जनजातीय समूहों, यौन कर्मियों, बेघरों, महिला व युवा वोटरों के नाम ज्यादा से ज्यादा शामिल किये जाने पर जोर दिया था। अब आगामी 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश की नई वोटर लिस्ट विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद आने वाली है। चुनाव आयोग अब इस नई वोटर लिस्ट के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा।
25 जनवरी से ईवीएम की भ्रांतियां दूर करने को चलेगा अभियान
चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्टानिक वोटिंग मशीन ईवीएम के बारे में कुछ राजनेताओं व राजनीतिक दलों द्वारा उठाए जाने वाले सवालों से उपज रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।
अभियान के तहत प्रदेश के दो-दो विधान सभा क्षेत्रों में एक-एक मोबाइल वैन चलेगी। इस वैन पर ईवीएम और वीवीपैट रखे होंगे। साथ ही मास्टर टेनर भी होंगे। समुचित सुरक्षा इंतजामों के साथ यह वैन सार्वजनिक स्थलों पर पहुंच कर जनसामान्य को ईवीएम के बारे में समझाएगी, यह कैसे काम करती है उसका प्रदर्शन भी करेगी। इस बाबत लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी मौके पर दिये जाएंगे।