हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के एक कथित वीडियो पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। कथित वीडियो में माधवी लता को रामनवमी के दिन आयोजित एक शोभायात्रा में एक मस्जिद की तरफ निशाना साधकर तीर छोड़ते हुए देखा जा सकता है।ओवैसी ने अपने आरोपों के तर्क के समर्थन में एक वीडियो का भी हवाला दिया है।मीडिया को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, “भाजपा हैदराबाद को बर्बाद करना चाहती है। तेलंगाना और हैदाबाद की समृद्धि के लिए शांति जरूरी है लेकिन भाजपा इसे खत्म करना चाहती है। यहां के लोगों ने भाजपा के इरादों को भांप लिया है। लोग बीजेपी-आरएसएस की भड़काऊ हरकतों को कुबूल नहीं करेंगे।”ओवैसी ने कहा, क्या बीजेपी इसी ‘विकसित भारत’ की बात कर रही है? उन्होंने कहा,” चुनाव से ज्यादा अहम हैदराबाद की शांति है और मुझे विश्वास है कि तेलंगाना के लोग भाजपा के खिलाफ वोट करेंगे जो राज्य में शांति के खिलाफ हैं।” ओवैसी ने मीडिया पर भी भड़ास निकाली कि वीडियो देखकर भी आपलोग उसे नहीं चला रहे हैं। सांसद ने कहा कि यह मीडिया का दोहरा रवैया है।उन्होंने कहा कि तेलंगाना में शांति व्यवस्था के कारण ही यहां सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय है। उन्होंने पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विश्वास पर भी सवाल उठाया और कहा कि हर हाल में देश का माहौल नहीं बिगाड़ा जाना चाहिए।