राजस्थान में 15 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह, क्या होगी टाइमिंग
Sharing Is Caring:

राजस्थान में 15 दिसंबर को ही शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान भाजपा प्रमुख सीपी जोशी ने यह जानकारी दी है। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajanlal Sharma), राज्य के मनोनीत उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी और मनोनीत उप-मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को 15 दिसंबर को ही शपथ दिलाई जाएगी।

भाजपा में विधायकों के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है। पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है…

इन्हें दिलाई जा सकती है शपथ
पहले सूत्रों के हवाले से शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को आयोजित होने की बात कही गई थी। अब कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक बयान आया है। आरएसएस से जुड़े और पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को एक दिन पहले नवनिर्वाचितों की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया। भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूबे में दो डिप्टी सीएम होंगे। प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

कब और कहां आयोजन, कौन सी हस्तियां होंगी शरीक?
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि 15 दिसंबर को सुबह 11:15 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जयपुर के रामनिवास बाग में होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र भजनलाल शर्मा को सीएम पद, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री पद के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अरुण सिंह, प्रहलाद पटेल समेत प्रमुख भाजपा नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

वासुदेव देवनानी होंगे विधानसभा अध्यक्ष
वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे। भजनलाल शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। विश्लेषकों की मानें तो भजनलाल शर्मा को सीएम पद देकर सूबे के ब्राह्मण समुदाय को साधने की कोशिश की गई है। भजनलाल से पहले राजस्थान में ब्राह्मण समुदाय से आने वाले आखिरी सीएम लगभग 33 साल पहले चुने गए थे। हरिदेव जोशी दिसंबर 89 से मार्च 1990 तक मुख्यमंत्री पद पर रहे थे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version