राजस्थान में वसुंधरा राजे के बागी बने बलवान, अब क्या करेंगे जेपी नड्डा; हर सीट पर टेंशन
Sharing Is Caring:

राजस्थान में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। वसुंधरा राजे समर्थकों ने बगावत कर दी है। 41 में से दो दर्जन सीटों पर बागियों ने ताल ठोक दी है।

वक्त का नजाकत को भांपते हुए बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल के तहत केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में बागियों के मनाने के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। लेकिन बागी झुकने के लिए तैयार नहीं है। वसुंधरा राजे समर्धक भरतपुर जिले की नगर की पूर्व विधायक अनिता सिंह गुर्जर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसपी प्रकार बानसूर से पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा ने भी बगावत कर दी है। जयपुर ग्रामीण जिले से वसुंधरा राजे समर्थत जितेंद्र मीणा ने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने के संकेत दिए है। जबकि बस्सी से ही पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा समर्थकों से बातचीत करने के बात कह रहे हैं। सांचौर विधानसभा सीट घोषित उम्मीदवार सांसद देव जी पटेल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तेज हो रहे रहे है।

बीजेपी विधायक राजवी ने दिखाए तेवर

राजस्थान में बीजेपी कई गुटों में बंटी हुई है। ऐसे में पार्टी ने पहली लिस्ट जारी करते ही बगावत तेज हो गई है। भैरों सिंह शेखावत के दामाद और विधायक नरपत सिंह राजवी टिकट ने से बेहद नाराज है। उनका जयपुर की विद्याधर नग सीट से टिकट काट दिया गया है। उनके स्थान पर सांसद दीय कुमारी को टिकट दिया गया है। इससे नाराज राजवी ने ने दीया कुमारी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुगलो के सामने घुटने टेकने वालों के सामने बीजेपी इतना मेहरबान क्यों है। हालांकि, बवाल मचने के बाद वह अपने बयान से पलट गए। विवाद को थामने के लिए खुद प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने राजवी से उनके आवास पर आधे घंटे बात की है। इसके बाद सुर नरम हुए है। लेकिन 23 अक्टूबर के बाद रणनीति के संकेत भी दिए है।

सांसद की गाड़ी रोक, काले झंडे दिखाए

सांचौर से सांसद देव जी पटेल को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। बीजेपी कार्यककर्ता देव जी पटेल को टिकट देने से नाराज बताए जा रहे हैं। कुछ युवक गाड़ी के आगे आए। गाड़ी को घेर लिया। लोग आक्रोशित हो गए। पत्थरबाजी शुरू हो गई है। दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ता पूर्व विधायक के समर्थक बताए जा रहे हैं। देव जी पटेल को टिकट देने से नाराज है। सांचौर थाने में सांसद ने मामला दर्ज कराया है। सांसद का कहना है कि कुछ युवकों ने पीछे से हमला कर दिया। मामला दर्ज करा दिया है।

बीजेपी ने जीत के लिए बदली रणनीति

सियासी जानकारों का कहना है कि भले ही दावेदार विरोध कर रहे हो, लेकिन बीजेपी ने जीत के लिए रणनीति में बदलाव किया है। जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखा है। 9 सीटों पर प्रयोग किया है। बीजेपी ने जिन 41 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे। उनमें से पार्टी 39 सीटें हारी थी। इस बार जीती हुई सीट से भी प्रत्याशी बदल दिया है। जयपुर की विद्याधर नगर सीट से नरपत सिंह राजवी का टिकट काट दिया हैय़।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *