राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा,
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाने जा रही है। समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि वो राजस्थान की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इस मामले में जानकारी साझा करते हुए प्रदेश प्रभारी ने रविदास मेहरोत्रा ने कई बड़े वादे किए हैं। समाजवादी पार्टी ने वादा किया है कि राजस्थान में सरकार बनने के बाद किसानों के सारे कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। साथ ही समाजवादी पार्टी ने यह भी वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनने पर फ्री बिजली भी दी जाएगी।

साल के अंत तक राजस्थान के साथ ही छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी चुनाव हैं। उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजस्थान की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद कहा कि राजस्थान में तीसरे विकल्प के तौर पर उभरेंगे और गठबंधन की सरकार बनाएंगे। इस दौरान समाजवादी पार्टी ने कई बड़े वादे किए हैं।

किसानों का कर्जा माफ
समाजवादी पार्टी ने चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही वादा किया है कि राज्य में उनकी सरकार बनने के बाद राज्य के सभी किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। साथ ही सपा ने राजस्थान के भूमिहीन किसानों को पांच बीघा जमीन देने का भी वादा किया है।

युवाओं को रोजगार
अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने राज्य में सरकार बनने पर हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देने की भी बात कही है। सपा के राजस्थान प्रभारी रविदास मेहरोत्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि उनकी सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

300 यूनिट फ्री बिजली
सपा ने राजस्थान में सरकार आने पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह ही फ्री बिजली देने का भी वादा किया है। समाजवादी पार्टी ने वादा किया है राज्य में सरकार बनने पर तीन सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैय्या कराई जाएगी।

निराश्रित महिलाओं को पेंशन
समाजवादी पार्टी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने के साथ ही ऐलान किया है कि प्रदेश की सभी निराश्रित महिलाओं को 15 सौ रुपए पेंशन देने का काम किया जाएगा। इसी के साथ ही सपा ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करते रहने की भी बात कही है।

22 मई को जयपुर में अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी ने चुनाव लड़ने के साथ ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में अखिलेश यादव की सभा का आयोजन भी कर दिया है। आने वाले मई महीने में 22 तारीख को जयपुर के बिड़ला भवन में कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। समाजवादी पार्टी प्रेस कांफ्रेंस से मिली जानकारी के अनुसार यहीं से समाजवादी पार्टी राज्य में चुनाव की रणनीति बनाएगी।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *