योगी कैबिनेट की 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर, दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोलने की भी मिली मंजूरी
Sharing Is Caring:

योगी कैबिनेट की 25 प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। कैबिनेट बैठक में दो प्राइवेट विश्वविद्यालय की स्थापना की भी मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में खर्च होने पर कुछ अंश भी योगी कैबिनेट द्वारा देने की सहमति जताई गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में कई प्रस्ताव रखे गए। इनमें 25 प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी। कैबिनेट में दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोलने की मंजूरी मिल गई है। ये यूनिवर्सिटी मथुरा और मेरठ में खोली जांएगी।

प्राइवेट यूनिवर्सिटी योजना में निवेशकों को स्टाम्प ड्यूटी में 20 से 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इससे पांच श्रेष्ठ विदेशी विश्व विद्यालयों को स्टाम्प ड्यूटी में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा खरीफ विपणन वर्ष 2024 में मूल्य समर्थन योजना के तहत मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद समेत कई प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। साथ ही 4000 करोड़ से यूपी एग्री परियोजना लागू करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है। परियोजना में लगने वाली राशि विश्व बैंक यूपी को 1.23 प्रतिशत कर्ज के तौर पर छह साल के लिए देगा।

आठ मंडलों के 28 जिलों में यह योजना लागू होगी। इस योजना के जरिए सस्ते बीज किसानों को दिलाए जाएंगे। इसके लिए 30750 फॉर्मर ग्रुप बनाए जाएंगे। कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को भी मंजूरी मिल गई है। इस अभियान के तहत हर साल पांच लाख का लोन बिना कर्ज दिया जाएगा। इसमें हर साल एक लाख का लोन मिलेगा, जो लोन समय पर वापस करेंगे उन्हें 10 लाख का लोन देंगे। इस लोन में 50 प्रतिशत ब्याज की रिबेट भी दी जाएगी। यह लोन पांच साल में करना करना होगा। साथ ही मार्जिन मनी में भी छूट मिलेगी।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *