यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार को जान से मारने की धमकी, कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज
Sharing Is Caring:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। सीएम योगी के परिवारजन की ओर से सौंपी तहरीर के बाद पुलिस ने तुरंत ही ऐक्शन लिया है। पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।यूपी सीएम योगी के भाई शैलेश बिष्ट से फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर गाली गलौच करना और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी देना एक कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य को भारी पड़ गया।शैलेश बिष्ट ने इस मामले में पुलिस कोतवाली कोटद्वार में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी के भाई शैलेश बिष्ट की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।उत्तराखंड के पौड़ी जिले में यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचूर और वर्तमान में कोटद्वार निवासी शैलेश बिष्ट ने इस मामले में बीती 11 जुलाई को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कहना था कि वह आर्मी में हैं और इन दिनों कोटद्वार में तैनात हैं।उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवाण ने उनके परिवार के खिलाफ गत 16 जून को फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड की। उसका विरोध करते हुए उन्होंने जब आरोपी को फोन कर पोस्ट हटाने के लिए कहा तो उसने फोन पर ही गाली-गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया।घटना के 25 दिन बाद आरोपी ने उन्हें दोबारा कॉल कर उनके परिवार वालों को फिर से गाली दी थी।आरोप है कि इतना सबकुछ करने के बाद भी जब आरोपी का मन नही भरा तो उसने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इस दौरान आरोपी ने उन्हें भी मारने की धमकी दी।उन्होंने बताया कि आरोपी नीलकंठ इलाके में पहले भी इस प्रकार की हरकतें कर चुका है। उन्होंने कहा कि उनके पास आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग भी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शैलेश बिष्ट की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version