यूपी मेयर चुनाव रिजल्ट 2023: सपा छोड़कर भाजपा में आने वाली अर्चना वर्मा शाहजहांपुर की प्रथम नागरिक
Sharing Is Caring:

नगर निगम में पहली बार हुए महापौर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अर्चना सिंह उर्फ अर्चना वर्मा 80762 वोट पाकर जीत गयी हैं. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर नगर निगम की पहली मेयर बनकर उन्होंने अपना नाम इतिहास की किताब में दर्ज करा लिया है.

उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार निकहत इकबाल को 30 हजार 256 वोटों से हराया है.भाजपा उम्मीदवार को कुल 49.5 फीसदी वोट मिले हैं. अर्चना वर्मा को नगर निगम के कुल वोटर संख्या का 24.66 फीसदी वोट मिले हैं. शाहजांपुर में कुल 327487 वोटर थे. इनमें से 163157 ने अपने मत के आधिकार का प्रयोग किया था.

कांग्रेस को छोड़कर सभी की जमानत जब्त

यहां कुल आठ उम्मीदवार मेयर के चुनाव मैदान में थे. यहां कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही. निकहत इक़बाल ने 50484 मत हासिल किए. यह कुल वोट का 30.94 फीसदी है. सपा की माला राठौर को 20155 तथा बसपा की शगुफ्ता अंजुम को 5545 वोट मिले. बसपा दो फीसदी वोट भी नहीं हासिल कर चुकी. आम आदमी पार्टी के सुमन वर्मा को 2698 वोट से संतोष करना पड़ा. राष्ट्रीय समाज पक्ष की मीरा देवी को 854 निर्दलीय जोहा इक़बाल को 817 तथा सुनीता यादव को 505 वोट मिले.

नामांकन से एक दिन पहने सपा से भाजपा में शामिल हुईं

शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी की महापौर पद की उम्मीदवार अर्चना वर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने अपने खेमे में शामिल कराकर निकाय चुनाव में समीकरण बदल दिए हैं. अर्चना वर्मा ने बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ पर पार्टी की सदस्यता नामांकन के अंतिम दिन ग्रहण की थी. जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं अर्चना वर्मा राजनीतिक परिवार से आती हैं.वह शाहजहांपुर से दो बार सांसद और चार बार विधायक रहे पूर्व मंत्री और सपा नेता राममूर्ति वर्मा की बहू हैं.

प्रत्याशियों के मध्य वैध मतों का विभाजन

विजेता (49.5%)

निकटतम प्रतिद्वंदी (30.94%)

जमानत जब्त (18.74%)

नोटा (0.82%)

प्रत्याशियों को प्राप्त कुल वैध मतों का मतदाताओं के सापेक्ष प्रतिशत

विजेता (24.66%)

निकटतम प्रतिद्वंदी (15.48%)

अन्य सभी उम्मीदवार (9.37%)

अनुपस्थित मतदाता (50.18%)

नोटा (0.82%)

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *