यूपी में वाहनों पर हुए ट्रैफिक चालान को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी वालों को राहत देते हुए योगी सरकार ने 2017 से 2021 के बीच वाहनों पर हुए चालानों को निरस्त कर दिया है।
परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 2017 से 21 के बीच वाले सभी वाहनों के पेंडिंग ट्रैफिक चालान को रद्द किया जाता है। आदेश में कहा गया है कि जल्द ही इस जानकारी को ई-पोर्टल पर भी अपडेट कर दिया जाएगा।
बतादें कि यूपी की ट्रैफिक पुलिस हर रोज सैकड़ों चालान करती है। इनमें ज्यादातर चालान बाइक पर हेलमेट न लगाने को लेकर होते हैं। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, सीट बेल्ट न लगाना, ट्रैफिक लाइट को तोड़ जाना आदि चालान भी शामिल हैं। योगी सरकार के इस फैसले से वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिली है। सरकार के इस फैसले के बाद से वाहन मालिकों को अब पुलिस या फिर कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।