पुलिस चौकी खेड़ा के पास बेखौफ चोर एक कोल्डस्टोर को निशाना बनाते हुए मटर की 270 बोरियां डीसीएम से भर ले गए। सबसे बड़ी बात ये रही कि इस दौरान किसी की नजर तक नहीं पड़ी। हालांकि सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपितों को गिरफ्तार कर जल्द केस का खुलासा कर दिया जाएगा। कोतवाली क्षेत्र तिलक नगर निवासी हारून ने कोतवाली की पुलिस चौकी खेड़ा के समीप स्थित मुहम्मद शफी का कोल्ड स्टोरेज किराए पर लिया था और उसमें कारोबार के लिए खरीदी गई हरी मटर की 270 बोरियां रखी थी, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख के आसपास थी।
पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि शुक्रवार रात अज्ञात चोर डीसीएम लेकर आए और स्टोर का ताला तोड़कर उसमें रखीं 270 बोरियां लोड कीं। इसके बाद बेखौफ अंदाज में रफूचक्कर हो गए। वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखकर नाकेबंदी की। कोतवाल नागेन्द्र पाठक का कहना है कि टीम चोरों के काफी नजदीक पहुंच गई है, जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।