यूपी में कांग्रेस और सपा का गठबंधन खत्म? अखिलेश यादव ने अजय राय की सीट पर सुरेंद्र पटेल को उतारा
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव के लिए बना विपक्षी दलों का इंडिया अलायंस यूपी में भी बिखर गया है। पहले रालोद दूर हुआ और अब लगता है सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अंतिम आस भी खत्म हो गई है। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी।

इसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की सीट वाराणसी पर भी सपा ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। कांग्रेस के लिए यूपी में अमेठी-रायबरेली के बाद वाराणसी ही ऐसी सीट थी जिसे वह किसी भी हालत में अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का वाराणसी गृह जनपद भी है। वह पिछले तीन चुनावों से लगातार यहां से उतरते रहे हैं। पीएम मोदी के खिलाफ पिछले दोनों चुनावों में कांग्रेस ने अजय राय को ही टिकट दिया था।

समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल को उतारा है। सुरेंद्र सिंह पटेल यहां की रोहनिया सीट से विधायक रह चुके हैं। पहले भी सपा उन्हें लोकसभा के मैदान में उतार चुकी है। सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की स्थिति में यह पहले से साफ था कि वाराणसी की सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी। कांग्रेस की तरफ से अजय राय का उतरना भी लगभग तय है। हालांकि अभी तक कांग्रेस की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है। कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने सपा की सूची जारी होने से कुछ देर पहले तक कहा था कि दोनों दलों के बीच बातचीत चल रही है।

अब जबकि सपा की तीसरी सूची जारी हो गई और सपा की डेडलाइन भी पार हो गई तो ऐसे में साफ हो गया है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन खत्म हो गया है। सपा ने सोमवार को कांग्रेस को 17 सीटों का आफर देते हुए मंगलवार तक की डेडलाइन दी थी। कहा था कि उनकी पेशकश को स्वीकार कर लेने के बाद ही अखिलेश यादव रायबरेली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे। रायबरेली से यात्रा भी गुजर गई और सपा की लिस्ट भी आ गई तो मान लिया गया है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन खत्म हो गया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *