उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है।
यूपी, उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आने वाले दिनों में बारिश के जारी रहने की ही संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि ज्यादातर जगह अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहेगी।
उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो अगले पांच दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी तूफान, तेज हवाएं चलने वाली हैं। इसके अलावा, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का भी अलर्ट है। वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश देखने को मिलेगी। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल से दो मई के बीच ओले गिरेंगे। उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में भी एक और दो मई को ओले गिरने का अलर्ट है। वहीं, राजस्थान में 30 अप्रैल और तीन मई को ओले गिर सकते हैं। जम्मू डिविजन में दो मई, हिमाचल प्रदेश में एक और दो मई को भारी बारिश होने वाली है। पश्चिमी राजस्थान में तीन और चार मई को धूल भरी आंधी चलेगी।
एमपी, छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ , छत्तीसगढ़ में आज ओले गिरेंगे। पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश भी होगी। दक्षिण भारत की बात करें तो केरल में 30 अप्रैल, रायलसीमा, तमिलनाडु में एक मई को बहुत भारी बारिश होगी। नॉर्थ इंटीरियर कर्रनाटक में 30 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, दक्षिण इंटीरियर कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में 30 अप्रैल से दो मई के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, केरल और तमिलनाडु में भी अगले चार दिनों तक बारिश होगी।
इसके अलावा, पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक विभिन्न राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। ओडिशा और बिहार में 30 अप्रैल को ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। झारखंड और पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 30 अप्रैल और एक मई को ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 30 अप्रैल से दो मई के बीच भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। ओडिशा में 30 अप्रैल को भारी बारिश होगी।