यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूपी का कौशल विकास मिशन डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार दिलाएगा। ये रोजगार एक साल में दिया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग जिलों में मिशन की ओर से एक के बाद एक जिले स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।
रोजगार मेलों में ही कम्पनियों और चयनित युवाओं के बीच नियुक्ति के लिए करार भी कराए जाएंगे। मेलों में शिरकत करने के लिए युवाओं को पहले से ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार की है। जिसे अगले वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह से अमली जामा पहनाया जाएगा। इन रोजगार मेलों में वही युवा भाग ले सकेंगे जो हाईस्कूल पास होने के साथ-साथ आईटीआई के फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और इंट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड से वर्ष 2023 या 2024 में उत्तीर्ण हुए हों। इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तय की गई है। इस प्रकार से सबसे अधिक लाभ आईटीआई पास युवाओं को मिलेगा। कार्ययोजना में कौशल विकास मिशन के साथ-साथ मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना को भी जोड़ा गया है। इससे मेलों में पंजीकृत अधिक से अधिक आईटीआई पास युवा रोजगार पा सकेंगे। बताया जाता है कि फिलहाल डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन जरूरत पड़ी तो इसकी संख्या में और इजाफा भी किया जाएगा।
दो माह पूर्व सात जिलों में मेलों के माध्यम से युवाओं को दिए गए रोजगारबीते अगस्त से सितम्बर के बीच मिशन के सहयोग से सात अलग-अलग जिलों में रोजगार मेले आयोजित किये गए थे, जिनमें 47 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया गया था। मिशन रोजगार के तहत इन रोजगार मेलों का आयोजन अम्बेडकर नगर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, अलीगढ़ मिर्जापुर तथा मुरादाबाद में अलग तिथियों में किया गया था, जिनमें राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की ओर से 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए। जिनमें से ज्यादातर नौजवानों को मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और आईटी जैसे सेक्टर में जॉब मिला।