यूपी के एग्जिट पोल में बीजेपी बम-बम, आ सकती हैं 62 से 68 सीटें
Sharing Is Caring:

 लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शनिवार यानि एक जून को सम्पन्न हो गया। अंतिम चरण में यूपी में पूर्वांचल की 13 सीटों पर वोट पड़े।इनमें वाराणसी और गोरखपुर के अलावा महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सु), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, राबर्ट़सगंज और मिर्जापुर की सीटें शामिल रहीं। नतीजे चार जून को मतगणना के बाद आएंगे। इसके पहले शनिवार को वोटिंग खत्म होते ही अलग-अलग एग्जिट पोल सामने आए हैं। इंडिया टीवी CNX की ओर से किए गए एग्जिट पोल में भाजपा को यूपी की 80 में से 62 से 68 सीटें मिलती दिखाई गई हैं।

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 62 सीटें और उसके सहयोगी अपना दल को दो सीटें मिली थीं। समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 2019 का चुनाव गठबंधन करके लड़ा था। इसमें सपा को पांच और बसपा को 10 सीटें मिली थीं। जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक रायबरेली की सीट पर संतोष करना पड़ा था। इस बार का चुनाव सपा और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा तो भाजपा ने अपना दल (एस), सुभासपा, रालोद, निषाद पार्टी जैसे दलों के साथ गठबंधन किया था। इस चुनाव में बसपा ने अकेले लड़ने का फैसला किया था।

इंडिया टीवी CNX की ओर से किए गए एग्जिट पोल में यूपी की 80 सीटों लेकर अनुमान जताया गया है। कहा गया है कि 80 में से बीजेपी को 62 से 68 सीटें मिल सकती हैं। जबकि अपना दल के खाते में दो सीटें जा सकती हैं। इस चुनाव में दो सीटें आरएलडी के खाते में जाने का अनुमान इंडिया टीवी CNX के एग्जिट पोल ने जताया है। जबकि इस एग्जिट पोल में ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और बसपा के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है। वहीं एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक समाजवादी पार्टी को 10 से 16 सीटें आ सकती हैं। कांग्रेस को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version