यूपी के इस शहर में महंगी होगी प्रॉपर्टी, एक अगस्त से नए सर्किल रेट लागू करने की तैयारी
Sharing Is Caring:

प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको झटका लगने वाला है। नए सर्किल रेट लागू होने जा रहे हैं। एक अगस्त से नए सर्किल रेटों को लागू कराने की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसके लागू होते ही कई इलाकों में जमीनों के रेटों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा।

दरअसल ये सर्किल रेट कहीं और नहीं बल्कि बरेली में लागू कराने की तैयारी है। वैसे तो बरेली जिले के अधिकांश इलाके और कॉलोनी में प्रॉपर्टी महंगी हो जाएंगी, लेकिन सबसे ज्यादा महंगाई का असर रिहायशी इलाका डीडीपुरम में देखने को मिलेगा। डीडीपुरम में 6 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रॉपर्टी के सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। 60 हजार से बढ़कर सर्किल रेट 66 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर हो जाएंगे। जहां अधिक प्रॉपर्टी की बिक्री हो रही है, वहां पांच से 10 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। 350 कॉलोनी और 350 गांव में सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। 25 जुलाई को आपत्तियों पर सुनवाई के बाद सर्किल रेट फाइनल किए जाएंगे। 22 जुलाई तक प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्तियां दे सकते हैं।

ऐसे बढ़ेंगे नए सर्किल रेट (प्रति वर्ग मीटर)

कालोनीपुरानेप्रस्तावित
डीडीपुरम6000066000
आलमगिरी गंज3500038000
इंद्रा नगर3000033000
उदयपुर खास3000033000
ब्रजलोक3500038500
प्रेमनगर3500038500
एकता नगर3400037000
पीर बहोड़ा1250013500
कुर्मांचल नगर1600017500
कर्मचारी नगर1850020000
गुलमोहर पार्क3500038000
जनकपुरी3500038000
राजेंद्र नगर3700040500
सिटी हार्ट3200035000
फाइक एन्कलेव1850020500
माडल टाउन
महानगर
रामपुर गार्डन
48000
40000
54000
52000
43000
59000

सब रजिस्ट्रार प्रथम की इन कालोनियों में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी

आजम नगर, कटरा चांद खां, खुर्रम गौटिया, चकमहमूद नगर, नवादा जोगियान, बांस मंडी, मकरंदपुर सरकार, रामगंगा नगर, कृष्णा नगर, सहसवानी टोला, अहाता डिप्टी खैरूद्दीन, कोट, गार्डन सिटी, जगतपुर लाला बेगम, नवादा शेखान, बाग अहमद अली, मिर्जाई बाग, लोधी टोला, शाहदाना, हरुनगला, आवास विकास सिविल लाइंस, मेगा मेंशन, ग्रीन पार्क, जगतपुर, सिल्वर स्टेट, बिहारीपुर खास, रामपुर गार्डन, शेरपुर, शाहदाना, आकाश पुरम, आवास विकास योजना-7, कांकर टोला, ग्रेटर ग्रीन पार्क, डोहरा, पवन विहार, बिहारीपुर सिविल लाइंस, रबड़ी टोला, सिविल लाइंस, सूफी टोला, सनराइज इंकलेव, इसाईसों की पुलिया, हाफिजपुर, चकमहमूद, तुलापुर, फाल्तूनगंज, भटनागर कालोनी, रोहली टोला, राधे श्याम इंकलेव, सैलानी और रजत बिहार।

सब रजिस्ट्रार द्वितीय की इन कालोनियों में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी:

आलमगिरी गंज, एकता नगर, कर्मचारी नगर, गुलमोहर पार्क, जनकपुरी, नगरिया परीक्षित, परतापुर जीवन सहाय, ब्रहमपुरा, मठ लक्ष्मीपुर, महानगर, शास्त्री नगर, सुर्खा छावनी, सनौआ, खड़ौआ, कंजादासपुर, कूर्मांचल नगर, जौहरपुर, टिवरी नाथ कालोनी, नेकपुर मढीनाथ, प्रियदर्शनी नगर, इंद्रा नगर, साउथ सिटी, खलीलपुर, जसौली, डीडी पुरम, नार्थ सिटी, फरीदापुर चौधरी, बिधौलिया, महलऊ, राजेंद्र नगर, साहूकारा, सैदपुर हाकनस, उदयपुर खास, कटरामान राय, गली नबाबान, जागृति नगर, नदोसी, पीर बहोड़ा, बिहारमान नगला, मठ कमलनैनपुर, मैदापुर, रेजीडेंसी गार्डन, स्वालेनगर, सनैया धन सिंह, बंडिया, मथुरापुर, रहपुरा चौधरी, सिठौरा, सुभाषनगर और सनइया रोनी मेवा कुंवर।

एआईजी स्टांप तेज सिंह यादव ने बताया, प्रस्तावित सर्किल रेट पर 22 जुलाई तक आपत्तियां ली जाएंगी। 25 जुलाई को विकास भवन सभागार में डीएम आपत्तियों पर सुनवाई करेंगे। उसके बाद सर्किल रेट फाइनल होंगे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version