डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सरकार नलकूप किसानों का बिल खुद जमा करेगी। उन्होंने कहा कि नलकूपों पर मीटर भी लगेंगे और बिल भी आएगा इसको लेकर किसान परेशान ना हो। शनिवार को शामली और बागपत जिले में अपने एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिन नलकूपों के कनेक्शन काट दिए गए हैं उन्हें तत्काल जोड़ने के लिए अधिकारियों को कहा गया है।
एक दिवसीय दौरे पर केशव प्रसाद मौर्य शनिवार सुबह पहले शामली और शाम के समय बागपत पहुंचे थे। इस दौरान शामली में कलक्ट्रेट सभागार में पत्रवार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि शामली जनपद हरियाणा, दिल्ली, नोएडा से लगा होने के कारण विकास कार्य कराए जाने के लिए सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में है।
उन्होंने कहा कि कैराना में पीएसी बटालियन का निर्माण शुरू होने वाला हैं। उन्होंने कहा कि पशुचर, चक, तालाब और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कोरी समाज का प्रमाण पत्र जारी करने को भी कहा। किसानों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नलकूप किसानों का बिल खुद जमा करेगी। मीटर सिर्फ इसलिए लगाया जा रहा है, जिससे पता चल सके कि किस किसान का कितना बिल आ रहा है। उन्होंने डीएम को किसानों का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
बैठक से नदारद अधिकारियों का वेतन काटने की संस्तुति
डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ जिले में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। अधिकारियों को उन्होंने उपस्थित होने के निर्देश दिए, लेकिन कई अधिकारी कलक्ट्रेट में नहीं मिले। इसके बाद उन्होने इन सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।