यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- पुतिन ने युद्ध में सब कुछ गंवाया, अब रूस परमाणु हमला नहीं कर सकता
Sharing Is Caring:

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध के बाद से पुतिन काफी अलग-थलग पड़ गए हैं। कोई भी उनका साथ नहीं दे रहा है। पुतिन ने पिछले साल युद्ध में अपना सब कुछ गंवा दिया है।उन्होंने कहा कि पुतिन के पास अब कोई सहयोगी भी नहीं है। शी जिनपिंग के दौरे के बाद अब ये स्पष्ट हो गया है कि अब वह भी रूस से साथ नहीं है।यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन के परमाणु उकसावों पर विश्वास नहीं कर सकते, मुझे नहीं लगता कि रूसी नेता परमाणु इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति अपने आप को बचाना चाहता है, तो वह ऐसा नहीं करेगा। जेलेंस्की ने कहा कि मैं पश्चिमी देशों की मदद का स्वागत करता हूं। उन्होंने अरबों डॉलर के गोला-बारूद और हथियार हमें दिए हैं, लेकिन वादा किए गए कुछ हथियार अभी तक मिले नहीं है।
दुनियाभर में सबसे अधिक मिसाइली हमले हमने झेले
देशभक्तों के लिए हमारे पास कई अच्छे फैसले हैं, लेकिन हमारे असल में वे नहीं हैं। जेलेंस्की ने कहा कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा मिसाइली हमले हमने झेले हैं, इस वजह से हथियारों की सबसे अधिक आवश्यकता इस वक्त हमें है। अगर रूस बखुमुत में यूक्रेन को हरा देता तो रूस अपनी इस जीत को पूरे विश्व में बेच देता। राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन के समर्थकों को ये समझना होगा कि वे अपना सारा पैसा खो देंगे। दुनिया भर में फैली अपनी सपंत्तियों को भी रूस खो देगा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *