यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले; अब इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें पूरी डिटेल
Sharing Is Caring:

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, नागपुर से पुणे के बीच स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही चलाई जाएगी। मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है।साथ ही, सिकंदराबाद लाइन के लिए नॉन-स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का प्रस्ताव भी मिला है। मालूम हो कि नागपुर-पुणे रूट पर गरीब रथ, अजनी-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस और नागपुर-पुणे एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें पहले से फर्राटा भर रही हैं। अब यात्रियों की सुविधा और बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर स्लीपर वंदे भारत चलाने का प्लान है।नागपुर-पुणे रूट पर अक्सर देखा जाता है कि वेटिंग लिस्ट काफी लंबी होती है। ऐसे में यात्रियों को असुविधा होती है और कई लोगों को तो आवागमन के लिए निजी बसों का विकल्प चुनना पड़ता है। अगर वंदे भारत की बात करें तो फिलहाल यह ट्रेन नागपुर-बिलासपुर और नागपुर-इंदौर मार्गों पर चलती है। हालांकि, इनमें केवल चेयर कार कोच ही लगे हैं और स्लीपर बर्थ का इंतजाम नहीं है। मालूम हो कि भारतीय रेलवे इस समय स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के प्रयास में है। इससे रेलवे को अपने बेड़े को आधुनिक बनाने की दिशा में मदद मिलेगी।

मुंबई में भारी बारिश, रेलवे यातायात पर असर
दूसरी ओर, मुंबई में शुक्रवार को सुबह से भारी बारिश हो रही है। इसके कारण रेल और बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ऐसे में दफ्तर जाने वाले कामकाजी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात के कारण कुछ सड़कों और रेलवे ट्रैक पर जलभराव हो गया, जिससे परिवहन सेवाओं की रफ्तार धीमी पड़ गई। यात्रियों ने बताया कि उपनगरीय रेल सेवाएं 15 से 20 मिनट के विलंब से चल रही हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश और समुद्र में उठी ऊंची लहरों के कारण हार्बर लाइन पर चूना भट्टी में रेल की पटरियों पर पानी भर गया। समुद्र में उठी ऊंची लहरों और भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *