मैं झुकने वाला नहीं, कुछ नहीं मिला तो क्या PM देंगे इस्तीफा; बंगले की CBI जांच पर केजरीवाल
Sharing Is Caring:

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन की जांच CBI कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में PE दर्ज कर लिया है। अब इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है।

सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मेरे ऊपर 33 से ज्यादा केस कर दिये हैं। मैं झुकने वाला नहीं हूं। ये भी जांच कर लें, कुछ भी नहीं निकलेगा। बीजेपी सरकार डराने की कोशिश कर रही है मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं झुकने वाला नहीं हूं।’ केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबराए हुए हैं। सीएम ने आगे कहा, ‘यह पहली जांच नहीं है। उनलोगों ने 50 से ज्यादा जांच की है। उनलोगों ने 33 से ज्यादा केस मेरे खिलाफ दर्ज कर लिये हैं। इनकी पिछले 8 सालों से जांच हो रही है लेकिन कुछ भी नहीं मिला है। इसलिए इन्होंने एक नई जांच शुरू कर दी है। इसका भी स्वागत है। इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा।’ अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चुनौती देने के अंदाज में कहा कि अगर बंगले के रेनोवेशन की जांच में कुछ नहीं मिला तो पीएम मोदी इस्तीफा देंगे?

बता दें कि इससे पहले बुधवार को यह जानकारी सामने आई थी कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नए सरकारी आवास के निर्माण के संबंध में दिल्ली सरकार के अज्ञात लोक सेवकों द्वारा कथित रूप से की गई अनियमितता और कदाचार को देखने के लिए प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की है। पीई यह देखने के लिए दर्ज की जाती है कि क्या आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के वास्ते प्रथम दृष्टया कोई सामग्री है या नहीं।

CBI ने कागज दिखाने को कहा

सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सोमवार को पत्र लिखकर उससे आवास से संबंधित रिकॉर्ड मांगे हैं जिनमें बदलाव के संबंध में उसके अधिकारियों की सिफारिश और मंजूरी, निविदा दस्तावेज़, ठेकेदारों द्वारा लगाई गई बोली, भवन योजना को मंजूरी और मॉड्यूलर रसोईघर, मार्बल का फर्श और अन्य सजावटी कार्य जैसी बेहतर विशिष्टताओं के लिए ग्राहक से अनुरोध शामिल हैं। एजेंसी ने पीडब्ल्यूडी से ठेकेदार एके बिल्डर्स और परियोजना के सलाहकार को किए गए भुगतान से संबंधित रिकॉर्ड जमा करने को भी कहा। साथ में कई अन्य दस्तावेज़ भी मांगे हैं।

बता दें कि दिल्ली कांग्रेस और दिल्ली बीजेपी के कई नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन के मुद्दे को जोर-शोर से उठाते आए हैं। दोनों ही पार्टियों ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया था। इन पार्टियों का आरोप है कि बंगले के रेनोवेशन में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। आरोप लगे थे कि लाखों-करोड़ों रुपये के सामान का इस्तेमाल रेनोवेशन में किया गया और इसके टेंडर भी गलत तरीके से निकाले गए थे। दोनों ही पार्टियों ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से इसकी शिकायत की थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी इस तरह के आरोपों से शुरू से ही इनकार करती आई है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *