प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परिवार नहीं होने का कटाक्ष करने वाले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने बयान पर कायम हैं। लालू ने उनके हिंदू होने से जुड़े बयान पर जारी चर्चा को लेकर कहा कि सबने यह घोषित कर दिया है, बचाव में कि हम नरेंद्र मोदी के परिवार है, सब उनका परिवार बन जाएं।
दूसरी बात जो हम बोले, मरने के बाद मुंछ-बाल छिलवाया जाता है, नाखून कटवाया जाता है, तो सब छिलवा लें, तब हम मानेंगे कि सभी लोग परिवार हैं। मनौती परिवार हैं, तब सब बाल छिलवा लें,बचाव में सिर्फ फालतू बात बोल रहे हैं।
बुधवार को राजधानी पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ठीक है, उनका 140 करोड़ परिवार है, जब उनकी माता जी का देहावसान हो गया तो उसके बाद 13 दिनों पर जो श्राद्ध का रस्म होता है, वो सब करें। उन्होंने कहा कि चार दिन में दूसरी रैली है और वो लक्ष्य कर रहे हैं, हमने कोई गलत बात नहीं बोला। बिहार व देश की जनता सब देख रही है। हिंदू रहते तो ये लोग बाल छिलवाते न, बाल कहा छिलवाया, उनके भाई लोग बाल छिलवाये, ये कहां छिलवाये, हमने फेक हिंदू कहा तो कोई गलत नहीं कहा।
इस बीच पांच दिन में दूसरी ओर बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू परिवार का नाम लिए बगैर आरजेडी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जंगल राज लाने वाला परिवार यहां के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में परिवारवादियों ने एक-एक नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया। लाखों नौजवानों का भाग्य छीन लिया। युवाओं का पलायन होता रहा और एक ही परिवार फलता-फूलता रहा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज कर्पूरी, जेपी, लोहिया, आंबेडकर होते तो मुझ पर परिवार नहीं होने का आरोप लगाने वाले उनसे भी यही सवाल पूछते, क्योंकि उन सबने भी अपने परिवार की जगह देश की चिंता की।