मुलायम’ के अपमान का आरोप लगा कर सपा सदस्यों ने किया हंगामा
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पांचवें दिन सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अपमान का आराेप लगाकर हंगामा किया।


दरअसल, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सपा सदस्य समरपाल सिंह के एक सवाल का जवाब देने के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा वाले नेताजी की हर बात मानते है तो क्या वो बात भी मानेंगे कि ‘लड़कों से गलती हो जाती है।’ इस बात पर सपा सदस्य अपनी सीट से खड़े हो गये और नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हे शांत रहने की अपील की मगर सपा सदस्य नारेबाजी करते हुये वेल पर धरने पर बैठ गये जिसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी।

विधानसभा अध्यक्ष ने पाठक के बयान को विधानसभा की कार्यवाही से अलग करने का निर्देश दिया। इस बारे में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के सदस्य जानबूझ कर मुद्दे से हट कर कोई ऐसी बात करते हैं जिससे विपक्ष भड़के और ऐसा आज भी हुआ जब उपमुख्यमंत्री ने जानबूझ कर नेता जी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की।

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सदन में किसी का नाम नहीं लिया गया। मुलायम सिंह यादव सबके आदरणीय है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *