बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद का बड़ा बयान सामने आया है। आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. आकाश आनंद ने कहा कि करोड़ों शोषितों, वंचितों और गरीबों के लिए बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर भगवान हैं. आजकल वोट बैंक के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करना एक फैशन बन गया है. आपको बता दें कि इस समय बाबा साहब को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ समय पहले संसद में अंबेडकर को लेकर बयान दिया था. कांग्रेस ने इस बयान को बाबा साहब का अपमान बताया है. जिसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं.ऐसे में आकाश आनंद ने प्रियंका और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. आकाश आनंद बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले गृह मंत्री ने संसद में बाबा साहब का अपमान किया. अब राहुल और प्रियंका गांधी ने हमारी नीली क्रांति को फैशन शो बना दिया है. इतना ही नहीं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी छवि के साथ छेड़छाड़ की है.देश के दलित, पीड़ित, वंचित और उपेक्षित समाज के लिए बसपा का मिशन जारी रहेगा। वे इन वर्गों के स्वाभिमान के लिए काम करते रहेंगे. एक दिन अमित शाह को भी अपने अपमान पर पछताना पड़ेगा. बसपा ने आज दोपहर दिल्ली में प्रदर्शन का ऐलान किया है. जिसके बाद राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।इससे पहले 17 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बयान दिया था. राज्यसभा में उन्होंने नेहरू कैबिनेट से अंबेडकर के इस्तीफे की बात कही. शाह ने कहा था कि अंबेडकर का नाम लेना अब फैशन बन गया है. भगवान से यह नाम लेंगे तो स्वर्ग मिलेगा। अंबेडकर का नाम ऊपर लिखा हुआ है। अब उसका 100 बार और नाम लो. इसके बाद अमित शाह ने देश की पहली कैबिनेट से अंबेडकर के इस्तीफे पर सवाल उठाए.गृह मंत्री ने कहा था कि बाबा साहब निम्न वर्ग के प्रति सरकार के व्यवहार से असंतुष्ट थे। उन्होंने सरकार की विदेश नीतियों का भी समर्थन नहीं किया। वह कश्मीर में धारा 370 लगाने के भी पक्ष में नहीं थे. अम्बेडकर को दिये गये आश्वासन पूरे नहीं किये गये। इसलिए उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.