सरकार बनने के बाद मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त लोगों को घऱ दिया जाएगा। बता दें कि अब तक 10 साल में मोदी सरकार ने 4.21 करोड़ घर इस योजना के तहत दिए हैं।
आजादी के बाद पहली बार, मुस्लिम मंत्री के बिना भारत सरकारनरेंद्र मोदी का पीएम के तौर पर तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया है और उन्होंने 72 मंत्रियों के साथ रविवार को शपथ ली। लेकिन इस समारोह के बाद से ही यह चर्चा तेज है कि मंत्री परिषद में एक भी मुस्लिम सदस्य को जगह नहीं मिली है। 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा से किसी मुस्लिम सदस्य को जीत भी नहीं मिली थी, लेकिन सरकार में गठबंधन सहयोगियों की ओर से भी किसी मुस्लिम नेता का प्रस्ताव नहीं आया। आजादी के बाद यह पहला मौका है, जब भारत सरकार में कोई भी मुस्लिम मंत्री नहीं है। इससे पहले एनडीए की ही सरकारों की बात करें तो अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में सैयद शाहनवाज हुसैन को टेक्सटाइल मिनिस्टर और नागर उड्डयन मंत्री के तौर पर शामिल किया गया था।