महाराष्ट्र में मजबूत हुआ INDIA गठबंधन, महाविकास अघाड़ी में शामिल हो गई प्रकाश आंबेडकर की पार्टी
Sharing Is Caring:

प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) भी अब महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा बन गई है। सोमवार को एमवीए ने पत्र जारी कर कहा कि तीनों पार्टियां (एनसीपी, शिवसेना यूबीडी और कांग्रेस) वीबीए को गठबंधन में शामिल करने पर सहमत हैं।

ऐसे में इंडिया गठबंधन को लगातार मिल रहे कई झटकों के बीच थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। महाविकास अघाड़ी ने गठबंधन की 30 जनवरी को हुई बैठक में प्रकाश आंबेडकर को आमंत्रित किया था। वहीं आंबेडकर ने अपने प्रतिनिधि और पार्टी के उपाध्यक्ष धैर्यवान पुंडेकर को मीटिंग में भेजा था।

पुंडेकर ने कहा कि अगर एमवीए के नेता चाहते हैं कि उनकी पार्टी सीट शेयरिंग में शामिल हो तो उन्हें एक पत्र देकर स्पष्ट कर देना चाहिए कि अब एमवीए भी महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है। इसके बाद ही एमवीए की तरफ से पत्र जारी कर कहा गया कि तीनों ही पार्टियां गठबंधन के लिए तैयार हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र में आंबेडकर की पार्टी के साथ गठबंधन महाविकास अघाड़ी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। पिछले विधानसभा चुनाव में वीबीए उम्मीदवारों को भी काफी वोट मिले थे। कई जगह पर तो वीबीए ही दिग्गज नेताओं के हार की वजह बन गई। इसमें अशोक चव्हाण और सुशील कुमार शिंदे भी शामिल थे।

बता दें कि प्रकाश आंबतेडकर डॉ. भीमराव आंबेडकर के पड़पोते हैं। उन्होंने दलितों, अन्य पिछड़ी जातियों और मुसलामों के सहयोग से अलग पार्टी बनाई थी। एमवीए का मानना है कि वीबीए को शामिल करने से उनको कई लोकसभा सीटों पर फायदा मिलेगा। इसके अलावा शिवसेना और एनसीपी में हुई फूट को रिकवर करने में भी मदद मिलेगी। वहीं मंगलवार को हुई महाविकास अघाड़ी की बैठक भी बिना किसी ड्रामे के खत्म नहीं हुई। पुंडेकर ने आरोप लगाया कि एमवीए के नेताओं ने उन्हें घंटे भर इंतजार करवाया। अब 2 फरवीर को महाविकास अघाड़ी की अगली बैठक होनी है जिसमें सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो सकती है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version