महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार तैयार, 10 अरब रुपये का जारी किया बजट
Sharing Is Caring:

महाकुंभ 2025 की बड़ी परियोजनाओं के लिए शासन ने शुक्रवार को 10 अरब (एक हजार करोड़) रुपये का बजट मेला प्राधिकरण को जारी कर दिया। महाकुंभ की तैयारियों के लिए स्थाई परियोजनाओं पर 25 अरब (2500 करोड़) रुपये का बजट देने का ऐलान किया गया था।

पहले 30 मई को 10 अरब का बजट जारी किया जा चुका है, जबकि शेष 15 अरब रुपये में से 10 अरब रुपये शुक्रवार को दिए गए। अब महाकुंभ के कार्यों को गति मिलेगी।

महाकुंभ 2025 के लिए परियोजनाओं को तीन हिस्सों में रखा गया है। बड़ी परियोजनाएं जिसमें एक साल से अधिक का समय लगना है। इसमें आरओबी, फ्लाईओवर, स्थाई निर्माण शामिल हैं। वहीं छोटी परियोजनाएं जो एक साल से कम के समय में पूरी हो सकती हैं जैसे सड़क, संपर्क मार्ग,पार्किंग। तीसरी श्रेणी में महाकुंभ के अस्थाई कार्य रखे गए हैं, जो मेला क्षेत्र में होने हैं। बड़ी परियोजनाओं के लिए अब तक 80 फीसदी बजट जारी कर दिया गया है। यह पहला मौका है कि शासन ने काम से पहले ही इतनी बड़ी राशि जारी कर दी है।

यह कार्य तेजी से होंगे

जिले में कुंभ के मद्देनजर पांच आरओबी स्वीकृत हैं। कुछ का काम शुरू हो चुका है। बजट जारी होने के बाद शेष का काम तत्काल शुरू होगा। इसके साथ ही रिवर फ्रंट टाइप रोड, मनसैता नाला पर स्थाई पुलिया का निर्माण, एसआरएन अस्पताल का विस्तार, बेली व दूसरे अस्पतालों का विस्तार तेजी के साथ कराया जा सकेगा।

गति पकड़ेगा सिक्स लेन पुल

मलाक हरहर से स्टैनली रोड तक निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल का काम अब गति पकड़ेगा। इस काम को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाना है। बजट जारी होने के बाद श्रम शक्ति बढ़ाकर और नए उपकरण लगाकर काम को तेजी से कराया जाएगा।

कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आंदन ने बताया कि शुक्रवार को नगर विकास विभाग की ओर से 10 अरब रुपये का बजट दिया गया है। पूर्व में 10 अरब रुपये दिए गए थे। सभी परियोजनाओं का काम तेजी से कराया जाएगा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version