भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में जानलेवा हमला, कमर को जख्मी करते निकली गोली
Sharing Is Caring:

भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर देवबंद में जानलेवा हमला हुआ है। उनके काफिले पर फायरिंग कर कई गई है। कार सवार हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की।

एक गोली चंद्रशेखर के पीठ को छूकर सीट में घुस गई। चंद्रशेखर को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। चंद्रशेखर के काफिले पर हमले की खबर मिलते ही खलबली मच गई। भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।हमलावरों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। पूरे जिले में चेकिंग की जा रही है।

वारदात देवबंद के गांधी कॉलोनी के पास हुई। चंद्रशेखर बुधवार को देवबंद की गांधी कॉलोनी में एक रस्म पगड़ी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वहां से अपनी फॉर्चूनर कार से सहारनपुर लौट रहे थे। जैसे ही वह एसडीएम कार्यालय के पास पहुंचे एक स्विफ्ट कार उनकी फॉर्चूनर कार के बराबर में आई। आरोप है कि कार सवार हमलावरों ने चंद्रशेखर पर फायरिंग कर दी।

हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की। इसमें एक गोली कार की खिड़की को भेदती हुई चंद्रशेखर की कमर को छूकर कार की सीट में धंस गई। गोली से कार की दूसरी खड़की के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए। चंद्रशेखर को तत्काल सीएचसी लाया गया। वहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया।

वहीं, चंद्रशेखर पर हमले की खबर से पूरे जिले में खलबली मच गई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता देवबंद पहुंच गए। एसपी देहात भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उधर, पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। हमलावरों की तलाश के लिए अलग-अलग चार टीमों का गठन किया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। हालांकि, अभी तक हमलावरों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है।

एसपी डॉक्टर विपिन ताडा के अनुसार देवबंद में एक शोकसभा में शामिल होने गए चंद्रशेखर की कार पर हमला हुआ है। इसमें एक गोली उनकी पीठ को छूकर निकल गई। वह खतरे से बाहर हैं। हमलावरों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

सत्ता और अपराधियों के निशाने पर अब विपक्ष: शिवपाल यादव

चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर शिवपाल यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अराजक तत्व अपने सभी हदों और सरहदों को तोड़ने में लगे हैं। यूपी में विपक्ष अब सत्ता और अपराधियों के निशाने पर है। भीम आर्मी चीफ पर हुआ हमला राज्य के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है।

वहीं अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि देवबंद में आज़ाद सामाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है। बीजेपी राज में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा?

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *