भारत जोड़ो यात्रा बीच में छोड़कर वायनाड के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, कल प्रयागराज से शुरू करेंगे यात्रा
Sharing Is Caring:

यूपी में सात दिन तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा को राहुल गांधी बीच में ही छोड़कर वायनाड के लिए रवाना हो गए। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन वाराणसी से भदोही जाते समय राहुल गांधी अचानक से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए निकल गए।

यहां से राहुल गांधी सीधे वायनाड के लिए रवाना होंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर बताया कि राहुल गांधी की वायनाड में उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता है। इस वजह से उन्हें वायनाड के लिए जाना पड़ रहा है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल यानि 18 फरवरी को दोपहर तीन बजे से प्रयागराज से एक बार फिर यात्रा की शुरुआत की जाएगी। बतादें कि राहुल गांधी की राजपुरा में जनसभा होनी थी, जो जिसे अब रद्द कर दिया गया है। कांग्रेस की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक राहुल गांधी शाम पांच बजे राजपुरा में एक जनसभा का आयोजन करने वाले थे। अचानक से वायनाड जाने के कारण उनकी ये जनसभा फिलहाल रद्द कर दी गई है।

देश को जोड़ना ही सच्ची देशभक्ति है, वाराणसी में बोले राहुल

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे पड़ाव में शनिवार वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, यह देश मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं। उन्होंने कहा कि भाई-भाई में टकराव से देश कमजोर होगा और देश को जोड़ना ही सच्ची देश भक्ति है। राहुल गांधी ने कहा, मैं गंगा जी के सामने अहंकार से नहीं आया हूं, सिर झुकाकर आया हूं। इस यात्रा में सबको लगना चाहिए कि वह अपने भाई से मिलने आये हैं। उन्होंने कहा कि देश में दो भारत हैं, एक अमीरों का और एक गरीबों का भारत। मीडिया को लेकर गांधी ने कहा, ये सारे चैनल उद्योगपतियों के हैं। ये देश के किसानों, मजदूरों के मुद्दे को नहीं दिखाएंगे। ये मीडिया मोदी जी को 24 घंटे दिखाएगा, ऐश्वर्या राय को दिखाएगा, लेकिन असल मुद्दे को नहीं दिखाएगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर गए राहुल

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन गोलेगड्डा क्षेत्र से प्रारंभ इस यात्रा में राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ खुली जीप में खड़े होकर काशी विश्वनाथ मंदिर गए और मंदिर के गोदौलिया क्षेत्र में भ्रमण किया। अपना दल (कमेरावादी) की नेता और कौशांबी के सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल भी वाराणसी में इस यात्रा में शामिल हुईं। वह खुली जीप में राहुल गांधी के बाईं ओर खड़ी थीं। उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को चंदौली जिले से शुरू हुई।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *