भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती CDE पर आधारित, पीएम मोदी ने सिडनी में ऐसे समझाया
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कम्यूनिटी इवेंट को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के संबंध म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रेस्पेक्ट पर आधारित है।

इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को सी, डी और ई के जरिए पारिभाषित किया। पीएम मोदी ने हर लेटर का मायने बताते हुए दोनों देशों के संबंधों की गहराई पर प्रकाश डाला। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सी, डी और ई को कैसे इलेबोरेट किया…

सी, डी और ई को ऐसे जोड़ा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक समय था, जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को थ्री सी डिफाइन करते हैं। उन्होंने कहा कि यह थ्री सी हैं, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इसके बाद कहा गया भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध थ्री डी पर आधारित हैं। यह तीन डी हैं, डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती। दोनों देशों के संबंधों की गहराई को बयान करते हुए पीएम मोदी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध थ्री ई पर आधारित हैं। तीन ई को उन्होंने एनर्जी, इकॉनॉमी और एजुकेशन से जोड़ा। पीएम मोदी ने कहा कि अलग-अलग कालखंड में यह बात संभवत: सही भी रही है।

म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रेस्पेक्ट की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है। इन सारे संबंधों का सबसे बड़ा आधार है, म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रेस्पेक्ट। पीएम मोदी कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच भौगोलिक दूरी जरूरी लेकिन हिंद महासागर जोड़ता है। हमारी जीवनशैलियां भले अलग हों, लेकिन योगा हमें जोड़ता है। त्योहार भले अलग मनाए जाते हैं, लेकिन दिवाली की रौनक और भाषा के जश्न से जुड़े हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लोग भारत की विविधता को खुले दिल से स्वीकार करते हैं।

प्रवासी भारतीयों से जुड़ने पर जताई खुशी
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों से जुड़कर उन्हें बेहद खुशी हुई। अपने ऑस्ट्रलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी ने यहां प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि इसका असली आधार ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला हर एक भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के नागरिक हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में उनका स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *