गुजरात के सूरत में पहुंचे तेलंगाना के फायर ब्रांड नेता और भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए हैदराबाद लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि वहां पर बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान हुआ है।जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू महिलाओं के वोट मुस्लिम महिलाओं ने बुर्का पहनकर डाले हैं, जिससे चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में रहने की उम्मीद बेहद कम है। उन्होंने कहा कि दोनों ओवैसी भाई स्थानीय प्रशासन की मदद से चुनाव में हर गलत काम करते हैं।समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजा सिंह ने कहा, ‘देखिए बहुत ही अच्छी लड़ाई लड़ी है हमारी माधवी जी ने, बहुत अच्छे से चुनाव हुआ है, लेकिन दुर्भाग्य है हमें पहले से जो डर था, कि बोगस वोटिंग होगी, इस बार भी बहुत बड़ी संख्या में हर बूथ पर बोगस वोटिंग हुई है। हमें डर था कि हिंदुओं का वोट मुसलमान डालेगा वही हुआ। हिंदू महिलाओं का वोट बुर्के डालकर डाले जाएंगे, वही हुआ। और इस बार भी इतना फर्जी मतदान हुआ जिसकी कोई सीमा नहीं है।’लोकल पुलिस ओवैसी के समर्थन में थी’आगे उन्होंने कहा, ‘स्थानीय पुलिस असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में है, क्योंकि असदुद्दीन ओवैसी और उसके भाई की एक रणनीति रही है कि जिसकी तेलंगाना में सरकार बनती है, उसके पैर पकड़कर उनसे सपोर्ट लेते हैं। अगर हम इतिहास देखेंगे तो वायएस राजशेखर रेड्डी जब कांग्रेस के मुख्यमंत्री बने तो उनके सपोर्ट में थे, फिर टीडीपी की चंद्रबाबू नायडू की सरकार बनी तो उसके सपोर्ट में थे, फिर केसीआर की सरकार बनी तो उसके सपोर्ट में थे, अब कांग्रेस की रेवंत रेड्डी की सरकार के सपोर्ट में है। ये लोग जिसकी सरकार बनती है उसका सपोर्ट लेकर जितने गलत काम वहां है, उतने गलत काम करने का दोनों भाइयों का काम रहता है। इस बार भी पुलिस ने दोनों भाइयों को सपोर्ट किया है।’
‘मुझे परिणाम ठीक नहीं लग रहे’
वहीं हैदराबाद सीट के चुनाव परिणाम को लेकर टी राजासिंह ने वहां भाजपा की हार की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि ‘मुझे परिणाम ठीक नहीं लग रहे हैं, और मैं समझता हूं कि इस बार भी हम लोग फेल होंगे ऐसा लग रहा है मुझे।’
हैदराबाद से 5वीं बार मैदान में असदुद्दीन ओवैसी
बता दें कि टी. राजा सिंह तेलंगाना की जिस गोशामहल सीट से विधायक हैं वो हैदराबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत ही आती है। इस लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान हो चुका है। यह सीट AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) नेता असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ मानी जाती है, वे यहां से चार बार के सांसद रहे हैं और इस बार फिर खड़े हुए हैं। उनके खिलाफ भाजपा की तरफ से यहां से माधवी लता ने चुनाव लड़ा है।