सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। अभी तक इन बयानों को लेकर भाजपा और विरोधी पार्टियां ही मौर्य और सपा पर हमला करती रही हैं।
अब सपा के अंदर से भी स्वामी प्रसाद के खिलाफ आवाज उठी है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म पर लगातार दिए जा रहे बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अनर्गल प्रलाप बंद करें। पहले अपनी बेटी को सुधारें। सनातन का झंडा उठाकर घूम रही बेटी। पवन पांडेय ने यहां तक कहा कि स्वामी प्रसाद ड्रामा कर रहे हैं। यह भी कहा कि स्वामी प्रसाद भाजपा द्वारा प्रायोजित हैं। वह सपा की छवि धूमिल कर रहें और डबल गेम खेल रहे हैं।
पूर्व मंत्री पाण्डेय ने मंगलवार को मीडिया में बयान देते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी एक तरफ सनातन का झंडा उठाए घूम रही है जो भाजपा की सांसद भी है। वह सोशल मीडिया पर सभी देवी-देवताओं की तस्वीर लगाती है और पिताजी 24 घंटे विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि पिता- पुत्री की यह केमिस्ट्री समझ में नहीं आ रही है।
पाण्डेय ने स्वामी प्रसाद मौर्य से अपील करते हुए कहा कि अगर देवी- देवताओं से इतनी ही नफरत है। धर्म से नफरत है तो सबसे पहले अपनी बेटी को सुधारो, क्योंकि हर आदमी का कर्तव्य होता है कि पहले अपना घर सुधारे। उन्होंने कहा कि आदमी अपने परिवार को नहीं सुधार पा रहा है और आप समाज को शिक्षा दे रहा वह डबल गेम खेल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद अनर्गल प्रलाप से सस्ती लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से भी अपील की है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को तरजीह न दें।
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार विवादित बयान देकर चर्चा में बने हुए हैं। पहले रामचरित मानस को लेकर फिर हिन्दू धर्म को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। इसे लेकर अयोध्या के संत भी उनसे खफा हैं। संतों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का चेहरा काला करने की चेतावनी भी दे दी है।