दिल्ली सरकार ट्रेन के साथ ही अब बसों के जरिए भी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी। शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने द्वारकाधीश रवाना हो रहे तीर्थ यात्रियों को टिकट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमने ट्रेन उपलब्ध कराती है लेकिन उनकी पास भी सीमित संख्या है।
ऐसे में हम विचार कर रहे हैं कि अपने बुजुर्गों को आसपास के तीर्थ स्थलों की बसों से ही यात्रा कराई जाए। उन्होंने कहा कि कम से कम हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्तक तो बस के जरिए भी तीर्थ यात्रा कराई जा सकती है।
सीएम केजरीवाल ने कहा- इस पर अब सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी। त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 780 तीर्थ यात्रियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों के चेहरे पर खुशी देख कर बहुत अच्छा लगता है। आप लोग बड़े सौभाग्यशाली है जो आप लोगों को इतनी लंबी तीर्थ यात्रा करने का मौका मिल रहा है। भगवान करे आप लोगों की यात्रा शुभ हो। हमने दो दिन साल पहले तीर्थ यात्रा योजना शुरू की थी।
केजरीवाल ने कहा- कुछ ऐसे लोग भी है, जिनके पास भगवान का दिया पैसा नहीं है। वे अपने पैसे से तीर्थ यात्रा नहीं कर सकते हैं। हर व्यक्ति चाहता है कि जीवन में कम से कम एक बार तीर्थ यात्रा हो। अब जिन लोगों को भगवान ने संसाधन नहीं दिए हैं, उन लोगों के पास इस योजना के माध्यम से कम से कम एक तीर्थ यात्रा करने का मौका है। ऐसे बहुत लोग हैं, जिन्हें भगवान ने साधन तो दिए लेकिन वो अकेले हैं। उनके पास कोई सहारा नहीं है। फिर सरकार ने स्कीम निकाली कि आप तीर्थ यात्रा पर एक युवा को भी साथ ले जा सकते हैं। फिर तीर्थ यात्रा पर जाते हैं तो बहुत सारे दोस्त बन जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 72 ट्रेन जा चुकी है जिनमें 71 हजार लोग तीर्थ यात्रा कर चुके है। मेरी तो इच्छा है कि 60 वर्ष से ऊपर के जितने भी बुजुर्ग हैं, सभी बुजुर्गों को एक बार तीर्थ यात्रा पूरी करा दें। लेकिन ट्रेनों की कमी रहती है। हम केंद्र सरकार से ट्रेन मांगते हैं वो जितना कोशिश होती है। उतनी ट्रेनें हमें देते भी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि द्वारकाधीश बहुत अच्छी जगह है। मैं स्वयं भी वहां होकर आया हूं। आप सभी लोग अच्छे से दर्शन करके आए। दिल्ली और देश की समृद्धि के लिए भगवान से आशीर्वाद जरूर मांगे।
बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराना हमारा सौभाग्य : आतिशी
दिल्ली के राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि हर बुजुर्ग चाहता है कि उनकी औलाद उन्हें एक उम्र के पड़ाव पर आने के बाद तीर्थ यात्रा कराए लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां पैदा हो जाती है कि बुजुर्गों की यात्रा नहीं हो पाती है लेकिन दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अपना सौभाग्य समझते हैं कि उन्हें बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराना का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि पिछली बार बुजुर्ग अयोध्या से यात्रा करके लौटे थे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री का विशेष आभार व्यक्ति किया था। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी योजना और बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का काम इसलिए सही ढंग से चल पा रहा है। क्योंकि मुख्यमंत्री स्वयं पूरी योजना पर नजर रखते है।