समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने राष्ट्र के साथ खिलवाड़ किया है। उसने सीमाओं के साथ खिलवाड़ किया है।
इस सरकार ने चीन की फौज को हमारे देश में कहां लाकर बैठा दिया है। अगर बीजेपी फिर सत्ता में आई तो लद्दाख की पैंगोग लेक को देखने के लिए भी चीन से वीजा लेना होगा। अखिलेश यादव गुरुवार को प्रतापगढ़ में सपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन में पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
भाजपा के घर वापसी के अभियान पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने ही पलट कर पूछ लिया कि आज चीन की फौज कहां आकर बैठ गई है। क्या चीन की फौज घर वापसी करेगी। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने राष्ट्र के साथ खिलवाड़ किया है। उसने सीमाओं के साथ खिलवाड़ किया है। अखिलेश ने कहा कि कभी ऐसी परिस्थिति बनी की देश का बहुत सा हिस्सा चीन ले गया। लेकिन अभी जो सरकार है उसने चीन को कहां लाकर बैठा दिया है।
लद्दाख की पैंगोग लेक का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि जिस लेक को हमने थ्री इडियट फिल्म में देखा था। उसे देखने के लिए पूरे देश से लोग जाते हैं। अगर भाजपा की फिर सरकार बनी तो चीन का वीजा लेकर लेक देखने जाना होगा। आपके पास वीजा नहीं होगा तो लेक नहीं देख पाएंगे। जो लोग घर वापसी की बातें करते हैं वह सरकार से पूछें कि चीन की फौज की घर वापसी कब होगी।