राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। सीएम गहलोत ने बेंगलुरू में आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया।
सीएम गहलोत ने कहा- बीजेपी ने 1 करोड़ रोजगार देने का वादा किया, 15 लाख रुपये देने का वादा जुमला था। गहलोत ने कहा कि टू जी स्पेक्ट्रम और कोलगेट घोटाला यूपीए सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र था। मोदी अब इनका जिक्र क्यों नहीं करते हैं। केजरीवाल- अन्ना हजारे औ बीजेपी- आरएसएस ने यूपीए सरकार को बदनाम किया। समान नागरिक संहिता के वादे पर सीएम गहलोत ने कहा- यह तो आएसएस बीजेपी का एजेंड़ा है। ये देश को बर्बाद करके रहेंगे। देशवासियों और प्रदेशवासियों को समझ जाना चाहिए कि वक्त आ गया है। उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा के लिए आज घोषणा पत्र जारी किया है। जिसमें सत्ता में आने पर प्रदेश में समान नागरिक संहित लागू करने की बात कही गई है।
पूरे देश में लागू हो राइट टू हेल्थ बिल
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल लागू किया गया है। इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए। हम विश्व गुरू बनने की बातें करते हैं। पीएम मोदी को राइट टू हेल्थ बिल लागू करना चाहिए। ये तो अधिकार है आदमी को जिंदा रहने को। वक्त आ गया है। हमें आगे बढ़ना चाहिए। सामाजिक सुरक्षा कानून की बात क्यों नहीं करते पीएम मोदी है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं कांग्रेस का मुख्यमंत्री हूं। मैं अपील करूंगा की कांग्रेस को आगे लाओ।
सामाजिक सुरक्षा को मुद्दा बनाया
सीएम गहलोत ने कहा कि हमने परिवार की महिला को मुखिया बनाया है। एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा महिलाओं को स्मार्टफोन दे रहे हैं। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। गहलोत ने कहा कि देश में हमने वो काम किया है, जो किसी राज्य ने नहीं किया है। गहलोत ने कहा कि ओपीएस एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है। हिमाचल चुनाव में मुख्य मुद्दा ही ओपीएस का था। नरेगा को हमने 100 दिन की बजाय 125 दिन का कर दिया। गहलोत ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा को हमने मुद्दा बनाया है। पीएम मोदी को पत्र लिखा है।