बिहार में ED, CBI पर हमले करा सकती है आरजेडी; बंगाल में अटैक पर विपक्ष की चुप्पी से भड़के सुशील मोदी
Sharing Is Caring:

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी आजेडी बिहार में ईडी और सीबीआई पर हमले करा सकती है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुए हमले पर विपक्षी नेताओं की चुप्पी पर यह बात कही।

सुशील मोदी ने कहा कि टीएमसी नेता के घर राशन घोटाले की जांच करने पहुंची ईडी टीम पर ममता बनर्जी के समर्थकों ने जानलेवा हमला कर दिया था। कोलकाता हाई कोर्ट ने भी इस मामले पर चिंता जताई, मगर INDIA गठबंधन के नेता इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। इसका संकेत है कि बिहार में भी आरजेडी केंद्रीय एजेंसी की टीमों पर अटैक करवा सकती है।

बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भ्रष्टाचार के ठोस प्रमाण मिलने के बाद ही किसी के खिलाफ जांच और पूछताछ जैसी कार्रवाई करती है। टीएमसी, आरजेडी, झामुमो, कांग्रेस या आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार आरोपी नेता अपने समर्थकों की भीड़ से हमले करा कर केंद्रीय एजेंसियों की जांच से नहीं बच सकते। उन्होंने कहा कि हमलों से जांच एजेंसियां डरने वाली भी नहीं हैं। पश्चिम बंगाल में हमले के दूसरे दिन उसी राशन घोटाला मामले में टीएमसी के दूसरे नेता शंकर आध्या को गिरफ्तार किया गया।

सुशील मोदी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोपी लालू परिवार के लोग हों या अलग-अलग मामलों में आरोपी झारखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्री, कोई भी ईडी के समन से कब तक बचे रहेंगे। कानून अपना काम करेगा ही। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सत्ता को गरीबों और करदाताओं के करोड़ों-अरबों रुपये लूटने का जरिया बनाया, वे चाहे कितने हथकंडे अपना लें परिणाम भुगतने से नहीं बच पाएंगे। यह नरेंद्र मोदी सरकार की गारंटी है।

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता धीरज साहू के बाद हरियाणा के एक कांग्रेस विधायक के परिसरों से करोड़ों रुपये नकद बरामद हुए। क्या इस पैसे की जांच नहीं होनी चाहिए।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *