बिहार बीजेपी का CM फेस कौन? गिरिराज सिंह ने बता दी अपनी पसंद, कहा- योगी जैसा होगा मुख्यमंत्री
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी को खुले तौर पार्टी के सीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश कर दिया। उनकी राय रही कि सम्राट चौधरी प्रदेश का मुख्यमंत्री बनें।उन्होंने लोगों से बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, सम्राट चौधरी जैसा हो के नारे भी लगवाये। यह सब सम्राट चौधरी की मौजूदगी में हुआ। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सम्राट चौधरी पहली दफा बेगूसराय पहुंचे हुए थे। दिनकर भवन में उनके स्वागत में आयोजित समारोह में गिरिराज ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लड़ाई है। बिहार में योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहिए। बिहार सरकार तुष्टीकरण की नीति पर काम करती है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जब मंदिर से लाउडस्पीकर हटता है तो मस्जिद से भी हटता है। बिहार में भी ऐसी ही सरकार चाहिए।

उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस में हिंसा में जानबूझकर भाजपा से जुड़े लोगों को फंसाया जा रहा है। बीजेपी की सरकार बनी तो दंगा का नामोनिशां मिटा देंगे। वहीं, सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू सिद्धांतविहीन पार्टी है। 2025 के विधानसभा चुनाव में वह शून्य पर आउट हो जाएगी। बिहार में बीजेपी के सामने विपक्ष के तौर पर राजद है। जदयू का कोई वजूद नहीं है। 2025 में बीजेपी को शासन का नेतृत्व मिला तो बिहार श्रेष्ठ राज्य बनेगा।वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरसे। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को जब जब प्रधानमंत्री बनने के कीटाणु ने अपना शिकार बनाया है, तब तब उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। एक बार फिर वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। आने वाले चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। यह भी कहा कि शराबबंदी कानून का पार्टी समर्थन करती है, लेकिन बिहार में जिस तरह की शराबबंदी है वह कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version