बिजली बिल और कनेक्शन को लेकर सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, विजिलेंस छापेमारी बंद करने का आदेश
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बकाया बिजली बिल होने पर भी कनेक्शन नहीं काटने का पहले ही आदेश जारी किया है। अब उन्होंने बिजली बिल और कनेक्शन को लेकर कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने पावर कार्पोरेशन को आगामी त्योहारों और मांगलिक कार्यक्रमों के चलते बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि विजिलेंस की अनावश्यक छापेमारी बंद हो।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि ओवर बिलिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। योगी आदित्यनाथ ने शासन की जनहित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया।

वाराणसी में उन्होंने निर्माण परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने को कहा। वाराणसी में उन्होंने आगामी देव दीपावली की तैयारी की समीक्षा के दौरान भव्य तरीके से देव दीपावली मनाए जाने पर विशेष जोर देते हुए इस दौरान सुरक्षा के भी मुकम्मल इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क बनाते समय अनावश्यक रूप से सड़कों को एक दो फुट ऊपर न उठाएं, जिससे कि अगल-बगल के मकानो में बरसाती पानी आदि न जाने पाए। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि काशी में विकास कार्य काशी की महिमा के अनुरूप ही होना चाहिए। पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, राजकीय निर्माण निगम संस्थाएं अनावश्यक एक-दूसरे पर जिम्मेदारियों को डालने से बचते हुए तुरंत कार्यों को निपटाने का कार्य करें नहीं तो शासन स्तर पर अवगत कराए।

मुख्यमंत्री ने कमिश्नर से गोवर्धन योजना और गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की वर्तमान प्रोग्रेस की भी जानकारी ली। जल जीवन मिशन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान कार्य एलएनटी द्वारा कराया जा रहा जिनके पास मानव संसाधन की कमी है और कार्य की गति धीमी है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्य न करने वाले एजेंसियों एवं जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर एवं उन्हें ब्लैकलिस्टेड किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मानक के अनुरूप पाइपलाइन बिछाये जाने का कार्य हर हालत में सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीवर लाइन, पेयजल सभी के कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित भी किया।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version